बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र के मंत्री ने खोला कोरोना अस्‍पताल, डॉक्‍टरों को देंगे 2 लाख रूपए वेतन, निकाली वैकेंसी

भोपाल। मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मरीज मिलने से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. परेशान लोगों को इस संकटकाल में बेहतर इलाज मिले इसके लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव (PWD Minister Gopal Bhargava)ने अपने गृह नगर गढ़ाकोटा (Garhkota) में 70 बेड का कोविड केयर सेंटर शुरू (70 bed Covid Care Center) किया है. सेंटर में मेडिकल स्टॉफ को भी लगाया गया है जिसमें एमबीबीएस डॉक्टर हैं ड्यूटी कर रहे हैं. ऐसे में गोपाल भार्गव ने कोविड सेंटर में सेवाएं देने के लिए एमडी डॉक्टर की वैकेंसी निकाली है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा है- गढ़ाकोटा कोविड केयर सेंटर में डॉक्टर, एमडी (मेडिसिन) की तुरंत आवश्यकता है. वेतन 2 लाख रुपए प्रति माह के साथ-साथ आवास, भोजन और लग्जरी वाहन मेरी तरफ से रहेगी.



बता दें कि गोपाल भार्गव ने अपने विधानसभा क्षेत्र में इसके अलावा एक हेल्पलाईन नंबर भी जारी किया है. यही नहीं, संक्रमित मरीजों को जल्द इलाज मिले इसके लिए सीटी स्कैन की जांच फ्री में कराने की व्यवस्था भी की गई है. हालांकि पोस्ट डालें जाने के बाद से अब तक किसी भी डॉक्टर ने उनसे संपर्क नहीं किया है.
पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने बताया कि ‘कोविड बीमारियों के लिए हमने गढ़ाकोटा में सेंटर शुरू किया है. यह मेरा विधानसभा क्षेत्र भी है, इसमें मेरे पास एमबीबीएस डॉक्टर से नर्सिंग स्टाफ है, पैरामेडिकल स्टाफ है, फार्मासिस्ट है, सारी चीज हैं. लेकिन मेरे पास विशेषज्ञ नहीं है. जिसमे कोई भी डॉक्टर जिसने मास्टर डिग्री की हो तो मैंने उन डॉक्टर के लिए विज्ञापन निकाला है. जिसमें 2 लाख रुपए महीना सैलरी और साथ में खाने-पीने, रहने और वाहन की सारी व्यवस्थाएं हम उपलब्ध कराएंगे.
ऐसे में यहीं पर इंजेक्शन वगैरह के साथ साथ वेंटिलेटर जैसी व्यवस्थाएं कर सकें. उन्होंने कहा कि यह सब सिर्फ एक एमबीबीएस डॉक्टर नहीं कर पाते हैं, लेकिन जो एमडी डॉक्टर हैं वो उसे वह बखूबी कर लेते हैं. भार्गव ने कहा कि हमें अपने सेल्फ डिपेंड होना है. हम किसी के सामने मुंह ताकते रहें और किसी आदमी की मृत्यु हो जाए हम यह नहीं चाहते हैं. इसके अलावा हमने सूचना देने के लिए एक टोल फ्री नंबर कॉल सेंटर शुरू किया है जिसका नंबर 1800 57210 है. इसके माध्यम से आप सूचना दे सकते हैं और आप की स्थिति क्या है.
उन्होंने कहा कि हमारे पास में पर्याप्त डॉक्टर हैं. कम से कम 2 डॉक्टर तो हमेशा ड्यूटी पर रहते हैं. सभी एमबीबीएस डॉक्टर हैं इसके अलावा दूसरा स्टाफ है. हमें केवल एमडी डॉक्टर चाहिए. जिसके लिए हमने विज्ञापन निकाला है. इसमें अभी तक तो मुझे कोई सूचना नहीं आई है. जैसे ही कोई संपर्क करता है या सूचना आती है या डॉक्टर फोन भी करते हैं या आते हैं तो तुरंत हम उनके लिए यहीं पर एडवांस में 200000 रुपए दे देंगे जैसा कि हमने घोषित किया है. लगातार हर महीने उनको एडवांस में वेतन देते रहेंगे. मैं उम्मीद और आशा करता हूं कि हमें जल्दी डॉक्टर उपलब्ध हो जाएंगे’.

Share:

Next Post

Zydus की Virafin दवा बन सकती है कोरोना मरीजों के लिए संजीवनी

Sat Apr 24 , 2021
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर(Second Wave) ने कोहराम मचा रखा है. हर रोज हजारों की संख्या में सांसें थम जा रही हैं. ऑक्सीजन(Oxygen) और बेड(Bed) के लिए मारामारी है. इसी हाहाकार के बीच शुक्रवार को अहम खबर आई. दरअसल दवा कंपनी जायडस ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि […]