बड़ी खबर

MP : उपचुनाव से पहले विपक्ष का नया हथकंडा, मच्छर मारने निकल पड़े कांग्रेस विधायक

भोपाल । मध्य प्रदेश (MP) में उप चुनाव (By Election) से पहले मच्छर भी चुनावी मुद्दे बन गए हैं. प्रदेश में डेंगू (Dengue) और मलेरिया के बढ़ रहे प्रकोप के बीच विपक्ष ने सरकार को घेरने के लिए नया तरीका अख्तियार किया है. कांग्रेस विधायक (Congress MLA) अब मच्छर (Mosquito) मारने निकल पड़े हैं.

आज कांग्रेस के दो विधायक पीसी शर्मा और आरिफ मसूद ने भोपाल में मच्छर मार दवा का छिड़काव किया. कांग्रेस का आरोप है कि सरकार डेंगू और मलेरिया की रोकथाम में नाकाम साबित हुई है. लिहाजा उनके विधायकों को अब मच्छर मारने पड़ रहे हैं.


कौन कहां पहुंचा ?
पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा राजधानी भोपाल के पांच नंबर मार्केट पहुंचे. वहां उन्होंने मच्छर मारने के लिए फागिंग मशीन लेकर फागिंग करना शुरू कर दिया. पांच नंबर मार्केट से पीसी शर्मा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सेकंड स्टॉप तक पहुंचे. यहां भी जगह-जगह दवा का छिड़काव किया. पीसी शर्मा ने आरोप लगाया कि सरकार डेंगू मलेरिया पर रोकथाम में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है. जनता इसका जवाब जरूर लेगी. कांग्रेस के दूसरे विधायक आरिफ मसूद अपने विधानसभा क्षेत्र में स्थित बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय ही पहुंच गए और वहां बाहर ही दवा का छिड़काव कर दिया.

बीजेपी ने दिया जवाब
कांग्रेस के इस अभियान का बीजेपी ने जवाब दिया है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कांग्रेस विधायकों की इस पॉलिटिक्स का जवाब देते हुए कहा कांग्रेस के नेता पाखंड कर रहे हैं. सरकार डेंगू और मलेरिया से लोगों को बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. लेकिन कांग्रेस को इसमें भी राजनीति नजर आ रही है. उन्होंने कहा कांग्रेस नेता पाखंड नहीं करें.

Share:

Next Post

अफगानिस्‍तान चाहता है भारत से मजबूत हो संबंध, तालिबान ने चिट्ठी लिख की ये मांग

Thu Sep 30 , 2021
काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) की सत्ता पर काबिज होने के बाद तालिबान(Taliban) के अत्याचार(Atrocity) भी सामने आने लगे हैं. तालिबान(Taliban) लोगों को फिर से बर्बर सजाएं देने लगा है. एक तरफ तालिबान(Taliban) अपने यहां लोगों को मारकर बीच चौराहे पर लटका रहा है. तालिबानी नेता मुल्ला नूरउद्दीन तुराबी (Taliban leader Mullah Nooruddin Turabi) ने ये कहा था […]