इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

MP : नाथ की मास्टर फाइव टीम से पटवारी बाहर


शेखर और वर्मा के साथ बन रही निकाय चुनावों की रणनीति
इंदौर। संजीव मालवीय
कांग्रेस ने जिस हिसाब से नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू की हैं, उसमें दिग्गी और नाथ की जोड़ी ने रणनीति बनाना शुरू कर दी है। भोपाल में इसको लेकर लगातार बैठकें हो रही हैं। कमलनाथ ने अघोषित रूप से एक टीम बनाई है, जिसमें उन्होंने अपने नजदीकी नेताओं को तवज्जो दी है। इनमें इंदौर से वरिष्ठ नेता चन्द्रप्रभाष शेखर और पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा को मास्टर फाइव टीम में रखा गया है, लेकिन अपने आपको प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में शामिल करने वाले पटवारी को इसमें तवज्जो नहीं दी गई है।


जिस हिसाब से कांग्रेस द्वारा नगरीय और पंचायत चुनावों की तैयारी की जा रही है, उसने भाजपा को भी पीछे कर दिया है। दरअसल कांग्रेस 2023 का सेमीफाइनल नगरीय और पंचायत चुनाव के तौर पर खेलना चाहती है और संगठन को मजबूत कर अपना आकलन भी करना चाह रही है। जल्द ही शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की कार्यकारिणी भी गठित होने वाली है, ताकि चुनाव में संगठन की गतिविधि का लाभ मिल सके। शहर और ग्रामीण क्षेत्र के अध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर सम्मेलन करने का आदेश तो कमलनाथ ने दे दिया, वहीं भोपाल में भी पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने रणनीति बनाने के लिए अपने नजदीकी नेताओं की मास्टर फाइव टीम तैयार की है।


इस टीम में उन्होंने अपने नजदीकी चन्द्रप्रभाष शेखर और पूर्व सज्जनसिंह वर्मा को इंदौर से लिया है तो पूर्व मंत्री ब्रजेन्द्रसिंह राठौर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदाप्रसाद प्रजापति और संगठन के महामंत्री राजीवसिंह शामिल हैं। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को इसमें जगह नहीं मिलना कई सवालों को जन्म दे रहा है, जबकि वे कार्यवाहक अध्यक्ष के साथ-साथ हाल ही में हुए उपचुनाव में पार्टी के स्टार प्रचारक चेहरा भी रहे हैं। कांग्रेस के विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक मास्टर फाइव टीम लगातार निगम चुनाव तक प्रतिदिन बैठकें करेगी और जिस क्षेत्र के नेता की जरूरत होगी, उसे इस बैठक में शामिल किया जाएगा। यह टीम चुनाव तक हर शहर और ग्रामीण क्षेत्र की समीक्षा करेगी तथा वहां किस तरह से पार्टी की गतिविधियां शुरू करना हैं इसकी योजना बनाकर स्थानीय इकाई को देगी। साथ ही पार्टी यह भी ध्यान दे रही है कि टिकट घोषित होने के बाद विवादास्पद क्षेत्रों में डैमेज कंट्रोल कैसे किया जाए। इसको लेकर भी मास्टर फाइव को अभी से तैयारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

Share:

Next Post

MP : ई-टेण्डर घोटाले में हो सकते हैं बड़े खुलासे

Thu Jan 21 , 2021
भोपाल (रवीन्द्र जैन)। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मप्र के बहुचर्चित ई-टेण्डर घोटाले में मेंटाना ग्रुप के चेयरमैन श्रीनिवास राजू मेंटाना और अर्नी इंफ्रा के आदित्य त्रिपाठी की गिरफ्तारी से इस मामले में जल्दी बड़े खुलासे होने की संभावना है। भोपाल के रहने वाले आदित्य त्रिपाठी के बारे में ईडी ने बड़ा खुलासा किया है कि वह […]