मध्‍यप्रदेश राजनीति

गोविंद सिंह के बयान से MP की राजनीती में हलचल, कहा- मेरे संपर्क में सिंधिया समर्थक विधायक

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कांग्रेस विधायक और नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह (Leader of Opposition Govind Singh) के एक बयान ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है. उन्होंने दावा किया है कि सिंधिया (Scindia) के साथ बीजेपी में गए विधायक (MLA) अब फिर से कांग्रेस में लौटना चाहते हैं. फिलहाल ये संख्या 4 है. सिंह का कहना है ये विधायक लगातार उनके संपर्क में हैं.

2020 में सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस विधायकों को लेकर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने बड़ी बात की है. गोविंद सिंह का कहना है कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए 4 विधायकों ने उनसे संपर्क कर वापस लौटने की इच्छा जताई है. भाजपा में गए इन 4 विधायकों ने बताया है कि जो सौदा कांग्रेस छोड़ने के लिए हुआ था उस सौदे पर बीजेपी खरी नहीं उतरी है. विधायकों को सौदे के मुताबिक राशि नहीं दी गई है. अब वह विधायक अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं ऐसे विधायकों ने कांग्रेस में वापस लौटने की इच्छा जताई है.


नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने यह तय कर लिया है कि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए नेता अगर पार्टी में लौटते हैं तो उन्हें विधानसभा का टिकट नहीं दिया जाएगा. पार्टी में शामिल करना है या नहीं इसका फैसला पार्टी अध्यक्ष करेंगे. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के दावे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का भी बयान आया है.

उन्होंने कहा कि वह सौदेबाजी की राजनीति पर भरोसा नहीं करते हैं. सौदा कर कांग्रेस छोड़ने वाले विधायकों के लिए अब यहां कोई जगह नहीं है. 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़ कर गए विधायकों के कारण कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई थी. ऐसे में 2023 के चुनाव से पहले कांग्रेस हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है. लेकिन डॉक्टर गोविंद सिंह के बयान ने प्रदेश में सियासी खलबली जरूर मचा दी है.

Share:

Next Post

14 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

Fri Oct 14 , 2022
1. अमेरिका में गन कल्चर का कहर जारी, अंधाधुंध फायरिंग में पांच लोगों की मौत अमेरिका (America) में एक बार फिर हथियारों का कहर देखने को मिला है. यहां के नॉर्थ कैरोलिना में अंधाधुंध फायरिंग (indiscriminate firing) हुई है. जिसमें अब तक पांच लोगों के मौत की खबर सामने आई है. साथ ही एक पुलिसकर्मी […]