देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्रः प्रधानमंत्री मोदी नव वर्ष पर किसानों को देंगे सौगात, कृषि मंत्री ने व्यक्त किया आभार

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल (Minister Kamal Patel) ने देश के किसानों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा नव वर्ष पर दी जाने वाली सौगात के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का भी आभार व्यक्त किया है।

कृषि मंत्री पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक जनवरी, 2022 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान-निधि योजना में देश के 10 करोड़ किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपये की राशि अंतरित करेंगे। उन्होंने बताया कि देश में 86 प्रतिशत छोटे किसान हैं। इनके लिए यह राशि संबल का कार्य करेगी। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के 351 किसान उत्पादक समूहों को 14 करोड़ रुपये की अनुदान राशि भी ऑनलाइन ट्रांसफर की जायेगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्रः नये साल में उपभोक्ताओं को झटका, महंगी हुई बिजली

Sat Jan 1 , 2022
जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बिजली कंपनियों (power companies) ने उपभोक्ताओं को नये साल में जोरदार झटका (Big blow in the new year) दिया है। कंपनियों ने बिजली की कीमतों में 14 पैसे प्रति यूनिट का इजापा कर दिया है। नई दरें एक जनवरी से लागू होंगी। महंगाई की मार से जूझ रही आम […]