देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्रः विधानसभा अध्यक्ष गौतम ने की नागपुर में मप्र भवन की स्थापना की पहल

– इलाज के लिए आने वाले मरीजों को भवन से होगी सुविधा: गौतम

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम ने नागपुर (महाराष्ट्र) में मध्यप्रदेश भवन की स्थापना की पहल की है। यह भवन मध्यप्रदेश और विशेषकर विंध्य अंचल से इलाज के लिए नागपुर पहुंचने वाले लोगों के ठहरने के लिए एक सर्वसुविधा युक्त भवन होगा। विधानसभा अध्यक्ष गौतम ने बुधवार को नागपुर में मध्य भारत विकास संघ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में इस भवन के निर्माण को लेकर अपने विचार व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि विंध्य अंचल से हजारों लोग नागपुर में इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं। रीवा से ही कई बसें भरकर मरीज और उनके परिजन नागपुर में हर सप्ताह आते हैं। अस्वस्थता के कारण ये लोग पहले से ही आर्थिक संकट झेल रहे होते हैं, उस पर नागपुर में रहने-ठहरने में होने वाला खर्च इनकी कमर तोड़ देता है।

गौतम ने कहा कि उनके मन में बहुत पहले से यह विचार था कि दिल्ली की तर्ज पर नागपुर में भी मध्यप्रदेश भवन बनना चाहिए, जो कि यहां इलाज कराने आने वाले लोगों के लिए हो। उन्होंने कहा कि पहला प्रयास तो यह होना चाहिए कि सरकार के स्तर पर यह भवन बने, यदि यह मुश्किल है तो फिर कोई ट्रस्ट बनाकर भी यह कार्य किया जा सकता है। गौतम ने कहा कि इस कार्य के लिए अपने स्तर पर पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष गौतम ने कहा कि भवन सर्वसुविधा युक्त होना चाहिए एवं उसमें केंटीन की भी व्यवस्था होना चाहिए। भवन बनने के बाद भविष्य में वह नियमित रूप से संचालित हो और वहां की व्यवस्थाएं हमेशा बेहतर रहें इस पर भी विचार करना आवश्यक हैं।

गौतम का नागपुर में मध्य भारत विकास संघ द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर नागपुर में रहने वाले विंध्य अंचल के कई प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित थे। गौतम अपने नागपुर प्रवास के दौरान स्थानीय समाचार पत्रों के कार्यालय भी पहुंचे और वहां संपादकीय टीम के साथ समसामयिक विषय पर संवाद किया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

ब्रह्मपुत्र नदी में डूबी नाव, एक युवती की मौत, 42 लोगों को बचाया गया

Thu Sep 9 , 2021
-राहत व बचाव कार्य में एनडीआरएफ की 4 टीम, एसडीआरएफ की 4 टीम, जिला प्रशासन व पुलिस जुटी जोरहाट (असम)। जोरहाट जिला के निमातीघाट के पास ब्रह्मपुत्र नद में बुधवार शाम को टिपकाई नामक जहाज और एक फेरी (यंत्र चालित नाव) मां कमला के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी। हादसे के बाद मां कमला […]