मध्‍यप्रदेश

MP: छात्रों ने कोचिंग शिक्षक को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना (Morena of Madhya Pradesh) में एक कोचिंग शिक्षक (coaching teacher) को दो छात्रों ने गोली मार दी। गंभीर हालत (critical condition) में शिक्षक को ग्वालियर रेफर (Gwalior Refer) किया गया है। आरोपी दोनों छात्र सगे भाई हैं और तीन साल पहले एक भाई शिक्षक से कोचिंग पढ़ता था। विवाद के पीछे के स्पष्ट कारण सामने नहीं आए हैं, पर मामला लेन-देन से जुड़ा बताया जा रहा है। गोली मारने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद (caught in cctv camera) हो गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित जौरा रोड की मैदा मिल के पास की है। बताया जा रहा है कि मुरैना गांव निवासी गिरवर कुशवाह की जौरा रोड पर गिरवर कोचिंग क्लासेस है। कोचिंग संचालक रोजाना की तरह गुरुवार सुबह कोचिंग सेंटर पर बैठा हुआ था। सुबह करीब 11:15 बजे एक बाइक पर सवार होकर आए दो छात्र विवेक राठौर और विनय राठौर ने आते ही उससे झगड़ा करना शुरू कर दिया। छात्रों ने गालियां दीं, जिसका कोचिंग संचालक ने विरोध किया।


इसी दौरान एक छात्र ने कट्टा निकालकर कोचिंग संचालक को निशाना बनाकर फायर कर दिया। गोली गिरवर कुशवाह के पेट को चीरती हुई निकल गई। जिससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर तड़पने लगा। गोली मारने के बाद आरोपी छात्र मौके से भाग गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

यहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए ग्वालियर रैफर कर दिया। इस मामले में सीएसपी अतुल सिंह का कहना है कि आरोपी छात्र आपस में सगे भाई हैं। तीन साल पहले इनमें से एक छात्र इसी कोचिंग पर पढ़ने आता था। घटना की वजह पैसों का लेन-देन बताया जा रहा है। आरोपी छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Share:

Next Post

'दिल मिले न मिले, हाथ मिलाते रहिए' की कहावत को चरितार्थ करती है विपक्षी दलों की बैठक - मायावती

Thu Jun 22 , 2023
लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष (BSP National President) मायावती (Mayawati) ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले (Before the Lok Sabha Elections) बिहार में (In Bihar) विपक्षी दलों की बैठक (Meeting of Opposition Parties) ‘दिल मिले न मिले, हाथ मिलाते रहिए’ (‘Dil Mile Na Mile, Haath Milate Rahiye’) की कहावत को चरितार्थ […]