देश मध्‍यप्रदेश

मप्रः कूनो पार्क में दक्षिण अफ्रीका से लाए गए तीन और चीते खुले जंगल में छोड़े गए

– एक मादा और दो नर चीतों को खुले जंगल में किया गया रिलीज

भोपाल (Bhopal)। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से कूनो राष्ट्रीय उद्यान (Kuno National Park) में लाए गए तीन और चीतों (three more cheetahs) को शुक्रवार को छोटे बाड़ों से खुले जंगल में छोड़ (left in the wild) दिया गया है। इनमें एक मादा और दो नर चीते शामिल हैं। उद्यान प्रबंधन (Park Management) ने 30 अप्रैल को चीता टास्क फोर्स की बैठक (cheetah task force meeting) के बाद तीन मादा और दो नर सहित कुल पांच चीतों को खुले जंगल में छोड़ने का निर्णय लिया था जिसके तहत इन चीतों को खुले जंगल में आजाद किया गया है।


कूनो राष्ट्रीय उद्यान के डीएफओ पीके वर्मा ने बताया कि भारतीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के निर्देशानुसार शुक्रवार को एक मादा और दो नर सहित तीन चीतों को बाड़े से खुले जंगल में छोड़ा गया है। बाड़े से खुले जंगल में छोड़े जाने से पहले चीतों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। अब बाकी दो चीतों को भी जल्द खुले जंगल में छोड़ा जाएगा।

उन्होंने बताया कि इससे पहले चार चीतों को खुले जंगल में छोड़ा गया था। इसमें शामिल पवन चीता के बार-बार कूनो पार्क से बाहर निकल जाने की आदत के कारण उसे फिर से बाड़े में कैद कर दिया गया है। अब खुले जंगल में चीतों की संख्या छह हो गई है। शुक्रवार को जिन चीतों को खुले जंगल में छोड़ा गया है, उसमें मादा चीता गामिनी, नर चीते वायु और अग्नि शामिल हैं।

Share:

Next Post

शनिवार का राशिफल

Sat May 20 , 2023
युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2080, राष्ट्रीय शक संवत-1945 सूर्योदय 05.29, सूर्यास्त 06.45, ऋतु – ग्रीष्म   ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष प्रतिपदा, शनिवार, 20 मई 2023 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल।   मेष राशि […]