मध्‍यप्रदेश

MP: बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची, बचाव कार्य में जुटी SDRF की टीम

सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिला मुख्यालय (Sehore District Headquarters) से 15 किलोमीटर दूर ग्राम मुंगावली (Village Mungawali) में एक बच्ची खुले बोर में गिर गई है। घटना की जानकारी लगते ही राहत एवं बचाव कार्य करने के लिए रेस्क्यू टीम (rescue team) मौके पर पहुंची है। कलेक्टर और एसपी समेत प्रशासनिक अमला भी मौके पर मौजूद है। बोर में गिरी बच्ची का नाम सृष्टि कुशवाहा बताया जा रहा है। वहीं, मुख्यमंत्री चौहान ने सीहोर में बच्ची के बोरवेल में गिरने की घटना का संज्ञान लिया और प्रशासन को बच्ची को निकालने के समुचित प्रयास करने का निर्देश दिया है।

एसडीआरएफ की टीम ने बच्ची को निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू कर दिया है। दो जेसीबी और एक पोकलेन मशीन की मदद से बोर के आसपास खुदाई कर बच्ची को गैस सिलेंडर के जरिए ऑक्सीजन दी जा रही है। बताया जा रहा है कि अब तक 3 सिलेंडर खत्म हो चुके हैं। चौथा ऑक्सीजन सिलेंडर लगाया गया है। दो एंबुलेंस भी बुलाई गई है मौके पर, जिससे बच्ची को निकालते ही आपातकालीन स्थिति में उसे जल्द से उपचार के लिए अस्पताल भेजा जा सके। बच्चे की रोने की आवाज लगातार गड्ढे से आ रही है। हिडन कैमरा भी बोरवेल के गड्ढे में डाला जा गया है जिससे बच्ची की लोकेशन पता चल सके।


एसपी मयंक अवस्थी और जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी सहित मंडी थाने का पूरा अमला मौके पर पहुंच गया है। एसपी सीईओ ने रेस्क्यू में लगे हमले को जल्द ही बच्ची को सुरक्षित बाहर निकालने के निर्देश दिए हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आसपास के गांव की भीड़ लग गई है।

Share:

Next Post

हरियाणा में पुलिस और किसानों के बीच झड़प, धरने पर बैठे हैं किसान

Tue Jun 6 , 2023
कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र (Kurukshetra of Haryana) में पुलिस और किसानों (police and farmers) के बीच झड़प हो गई है. यहां अपनी मांगों को लेकर (with your demands) किसान धरने पर बैठे हैं और दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे (Delhi-Amritsar National Highway) को जाम कर रखा है. कुरुक्षेत्र की पुलिस मंगलवार को जाम खुलवाने पहुंची थी, तभी […]