देश मध्‍यप्रदेश

MP : मुरैना में BJP के दो नेता आपस में भिड़े, कांग्रेस ने Video शेयर कर ली चुटकी

मुरैना । मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना (Morena) में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के दो नेताओं में भिड़ंत हो गई। दोनों एक-दूसरे से हुज्जत करने पर उतारू थे, तभी अन्य नेताओं ने उनके बीच आकर बीच-बचाव किया। ये दोनों नेता दिग्गजों के समर्थक बताए जा रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस (State congress) ने अपने ट्विटर हैंडल (Twitter handle) से इस वाकये का वीडियो शेयर (Video share) कर चुटकी ली।


जानकारी के अनुसार, मुरैना में बीजेपी नेता केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (BJP leader Union Minister Narendra Singh Tomar) व प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा (State President Vishnu Dutt Sharma) एक कार्यकर्ता के निवास पर भोजन करने पहुंचे थे। इस दौरान कथित तौर पर तोमर समर्थक और ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) समर्थक नेता के बीच विवाद हो गया। बात नोक-झोंक तक आ गई।

कांग्रेस (Congress) की प्रदेश इकाई के ट्विटर हैंडल (Twitter handle) पर इस वाकए का वीडियो शेयर (Video share) किया गया है और लिखा गया है- ‘सिंधिया समर्थकों की बीजेपी (BJP) में दुर्दशा। मुरैना (Morena) में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Minister Narendra Singh Tomar) के समर्थक जिलाध्यक्ष योगेश गुप्ता (District President Yogesh Gupta) और कांग्रेस (Congress) छोड़कर बीजेपी (BJP) में शामिल हुए सिंधिया (Scindia) समर्थक हरिओम शर्मा (Hariom Sharma) के बीच तीखी नोक-झोंक हुई। गए सम्मान की तलाश में, पहुंच गए दुर्गति के पास में।’

Share:

Next Post

MP में 7 दिन के अनिवार्य Quarantine में रखे जाएंगे महाराष्ट्र से आने वाले यात्री

Mon Mar 15 , 2021
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने बढ़ते कोरोना के मामलों को देख घोषणा की है कि महाराष्ट्र (Maharashtra) से राज्य में आने वाले यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग (Thermal Screening) और 7 दिन के अनिवार्य क्वारंटीन (Mandatory Quarantine) से गुज़रना होगा। यह नियम लागू करने का मुख्य कारण है महाराष्ट्र मे हर रोज भारी मात्रा मे कोरोना […]