भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

गरीबों के साथ नाइंसाफी काबिल-ए-बर्दाश्त नहीं : नरोत्तम

भोपाल। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में गरीबों के साथ नाइंसाफी काबिल-ए-बर्दाश्त नहीं है। कोरोना संकट काल में पहले गरीबों को तीन माह का राशन प्रदान किया गया और उसके बाद दो माह का राशन पुन: प्रदान किया गया ताकि उनके सामने आजीविका की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने अपने गृह नगर दतिया में मेडिकल कॉलेज के छात्रावास भवन के भूमिपूजन और अनुग्रह राशि वितरण कार्यक्रम यह बात कही। मंत्री डॉ. मिश्रा ने छात्रावास भवन की आधारशिला रखते हुए एक सप्ताह में कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे इस बारे में सचेत रहें कि इस भवन का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो। मंत्री डॉ. ने लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को निराकरण के लिए निर्देशित किया।

Share:

Next Post

भाजपा संगठन में सिंधिया समर्थकों का भी बढ़ेगा कद!

Sun Jul 19 , 2020
भोपाल। मप्र में सत्ता परिवर्तन के बाद अब भाजपा संगठन में भी बदलाव हो सकता है। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद कई विधायकों की नाराजगी भी सामने आई थी। माना जा रहा है कि अब भाजपा अपने प्रदेश संगठन में बदलाव कर सकती है। वीडी शर्मा को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बने हुए पांच महीने का वक्त […]