• img-fluid

    MP: अनूपपुर में दो लोगों की जहरीली गैस से मौत, मोटर पम्प ठीक करने कुएं में उतरे थे

  • August 26, 2024

    अनूपपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जहरीली गैस (Poisonous gas) के संपर्क में आने से दो लोगों (Two people) की मौत हो गई. घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि रविवार को अनूपपुर जिले (Anuppur district) में एक कुएं के अंदर जहरीली गैस के कारण दो लोगों की जान चली गई।

    एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र के जमुड़ी गांव में हुई. कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी अरविंद जैन ने कहा कि मजदूर एक खेत में काम कर रहे थे, तभी उनमें से दो मजदूर मोटर पंप की कुछ समस्या को हल करने के लिए कुएं में उतरे। एक अन्य व्यक्ति उन्हें देखने के लिए कुएं में घुसा लेकिन बेचैनी महसूस होने पर चिल्लाने लगा. उन्होंने बताया कि खेत में काम कर रही महिलाएं रस्सियों की मदद से उसे बचाने में कामयाब रहीं।


    जैन ने कहा कि एसडीआरएफ (राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल) की एक टीम ने बाद में शवों को बाहर निकाला. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मदन सिंह (50) और देवलाल (45) के रूप में की गई है. बता दें कि बीते महीने ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के जांजगीर चाम्पा से भी सामने आ गया था. जहरीली गैस (toxic gas) के रिसाव की वजह से पांच लोगों की मौत हो गई थी।

    यह घटना किकिरदा गांव में हुई थी. यहां एक व्यक्ति लकड़ी निकालने के लिए कुएं में उतरा था. वह जैसे ही कुएं में अंदर पहुंचा तो जहरीली गैस की वजह से उसे दिक्कत हुई. इसके बाद उसे बचाने के लिए उसका पड़ोसी रमेश पटेल भी कुएं में उतर गया, लेकिन रमेश का भी दम घुटने लगा. उसे बचाने अन्य लोग भी कुएं में उतर गए और जहरीली गैस के संपर्क में आ गए जिसके बाद उनकी भी मौत हो गई।

    Share:

    MP: छतरपुर पथराव का मुख्य आरोपी कैसे बना करोड़ों का मालिक, पहले ठेले पर बेचता था पुराने कपड़े

    Mon Aug 26 , 2024
    छतरपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर जिले (Chhatarpur district) की कोतवाली थाने पर किए गए पथराव मामले (Stone pelting cases at police station) के मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली (Haji Shahzad Ali) के करोड़ों रुपये की हवेली को जिला प्रशासन ने बुलडोजर से गिरा दिया है। इसके बाद से कांग्रेस के कई बड़े नेता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved