देश मध्‍यप्रदेश

MP: उमा भारती शराब दुकान पर भगवा झंडा लगा देख भड़कीं, पुलिस अधिकारियों को लगाई फटकार

छिंदवाड़ा। देशी शराब की दुकान (liquor shop) पर भगवा झंडा (saffron flag) लगाने से भड़कीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दिग्गज नेता उमा भारती (Uma Bharti) ने सोमवार को छिंदवाड़ा जिले में स्थानीय पुलिस अधिकारियों (local police officers reprimanded) को फटकार लगाते हुए कार्रवाई करने को कहा है।

अपने शराब विरोधी अभियान के लिए छिंदवाड़ा आई उमा भारती जब पिपलनारायणवर जा रही थीं, तभी उन्होंने एक शराब की दुकान पर भगवा झंडा लगा देखा। उमा भारती ने तुरंत कार रोकी और स्थानीय पुलिस अधिकारियों को जमकर डांट लगाई। उमा भारती ने इसे भगवा ध्वज का अपमान बताया। स्थानीय पुलिस कर्मियों द्वारा झंडा हटाने के बाद ही भाजपा नेता वहां से आगे गईं। उन्होंने कहा कि मैं दुखी और शर्मिंदा हूं कि भगवा झंडा लगाकर शराब की दुकान खोली गई। मैंने पुलिस और प्रशासन से कार्रवाई करने को कहा है।


उमा भारती ने कहा कि मैंने स्थानीय निकायों और पंचायत चुनाव में भाजपा की भारी जीत के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव के बाद वह निजी तौर पर शराब विरोधी अभियान चलाएंगी। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद अगर राज्य सरकार शराब नीति नहीं बदलेगी तो मैं इसके खिलाफ लोगों का अभियान चलाऊंगी।

भाजपा नेता ने सोमवार को छिंदवाड़ा के जाम सांवली स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन किए, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। उमा भारती मध्य प्रदेश में शराब विरोधी अभियान चला रही हैं। इससे पहले उन्होंने भोपाल की एक दुकान पत्थर और छतरपुर में गाय का गोबर फेंक दिया था।

Share:

Next Post

मूसेवाला गोली से बचता तो ग्रेनेड हमले की थी तैयारी, गोल्डी के इशारे पर मोनू डागर ने उपलब्ध करवाए थे हथियार

Tue Jun 21 , 2022
चंड़ीगढ़। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Musewala murder case) में गिरफ्तार में तीनों आरोपियों (three accused) की निशानदेही पर पुलिस ने पिस्टल-कारतूस (pistol-cartridge) के अलावा हैंड ग्रेनेड और डेटोनेटर बरामद (Hand grenade and detonator recovered) किए हैं। आरोपियों ने खुलासा किया कि गोल्डी के कहने पर फिलहाल पंजाब की जेल में बंद बदमाश मोनू डागर ने […]