बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP: केन्द्रीय मंत्री तोमर ने बाढ़ प्रभावित गांवों का लिया जायजा

लोगों के गुस्से का करना पड़ा सामना, गाड़ी पर फेंका कीचड़

ग्वालियर: केन्द्रीय कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (Union Minister of Agriculture Development and Farmers Welfare Narendra Singh Tomar) शनिवार को मुरैना व श्योपुर जिले के बाढ़ प्रभावित परिवारों का दुःख-दर्द (grief of flood affected families) बांटने पहुंचे। उन्होंने आज हेलीकॉप्टर से मुरैना व श्योपुर जिले के बाढ़ प्रभावित गांवों में हुए नुकसान और वस्तुस्थिति का जायजा (Damage and situation assessment) लिया। इस अवसर पर मुरेना व श्योपुर जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह भी उनके साथ थे। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री तोमर को लोगों के गुस्से का सामना भी करना पड़ा। लोगों ने उनकी गाड़ी पर कीचड़ फेंक दिया और गाड़ी के सामने लेट गए। बड़ी मुस्किल से सुरक्षा बलों ने उन्हें भीड़ के बीच से निकाला।


केन्द्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि बाढ़ प्रभावित परिवारों को केन्द्र और राज्य सरकार से हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी। साथ ही, अतिवृष्टि और बाढ़ से खराब हुई अधोसरंचना अभियान बतौर दुरुस्त कराकर बिजली सप्लाई शुरू कराई जाएगी। उन्होंने मुरैना व श्योपुर जिलों के कलेक्टर सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित परिवारों तक युद्ध स्तर पर राहत पहुंचाई जाए।

उन्होंने कहा है कि सर्वेक्षण का कार्य शीघ्रता से पूरा करें। साथ ही अभियान बतौर बिजली की लाइनें दुरुस्त कराई जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि बाढ़ प्रभावित परिवारों को तात्कालिक रूप से आटा, चावल, दाल, मसाले व रोजमर्रा की अन्य जरूरतों का सामान सहित 50 किलो खाद्यान्न नि:शुल्क रूप से मुहैया कराएं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी जरूरतमंद बाढ़ प्रभावितों को जब तक उनके घर ठीक नहीं हो जाते, तब तक उनके लिए अस्थायी आवास की व्यवस्था भी करें।

 

श्योपुर-मुरैना जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने आए केन्द्रीय मंत्री तोमर ने बाढ़ प्रभावित परिवारों से धैर्य बनाये रखने की अपील करते हुए कहा है कि केन्द्र व राज्य सरकार संकट की इस घड़ी में पूरी ताकत के साथ बाढ़ प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि बाढ़ से आई संकट की घड़ी में निश्चित रूप से लोगों को अत्यंत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संकट से निपटने में केन्द्र व राज्य सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।

प्रभारी मंत्री कुशवाह स्वयं रख रहे हैं राहत एवं बचाव कार्यों पर नजर
मुरैना एवं श्योपुर जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह ने केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को दोनों जिलों में बाढ़ प्रभावित परिवारों को दी जा रही सहायता इत्यादि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही, कहा कि बाढ़ प्रभावितों को जल्द से जल्द राहत मिल सके, इस पर वे स्वयं नजर रख रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा भोपाल से जरूरत की सामग्रियों से भरे हुए वाहन भी श्योपुर पहुंचाए गए हैं। इसके साथ ही जन सहयोग से ग्वालियर एवं मुरैना प्रशासन द्वारा भी जरूरत के सामान के साथ लगातार वाहन भेजे जा रहे हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

सोनीपत-जींद सेक्शन पर चलेगी देश की पहली hydrogen fueled train

Sun Aug 8 , 2021
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने पर्यावरण की रक्षा के लिए कार्बन उत्सर्जन और ग्रीन हाउस गैसों (carbon emissions and greenhouse gases) की समस्या से निजात के लिए भविष्य में हाइड्रोजन फ्यूल से ट्रेनों (hydrogen fueled trains) के चलाने का ऐतिहासिक कदम उठाया है। भारतीय रेल ने स्वयं को हरित परिवहन प्रणाली के रूप […]