बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र नगरीय निकाय चुनाव : अंतिम चरण में 72 प्रतिशत मतदान

भोपाल। मध्यप्रदेश ( Madhya Pradesh) में नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 (Urban body elections – 2022) के अंतर्गत दूसरे एवं अंतिम चरण में पांच नगर पालिक निगम, 40 नगर पालिका और 169 नगर परिषद के लिए छह हजार 829 मतदान केंद्रों पर बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ। निर्वाचन आयोग के अनुसार सभी 214 नगरीय निकायों में शांतिपूर्ण मतदान (Peaceful voting in 214 urban bodies) हुआ। कुल 72 प्रतिशत अनुमानित मतदान (72 percent estimated turnout) हुआ। इनमें 70.1 प्रतिशत महिला, 73.9 प्रतिशत पुरूष और 44.3 प्रतिशत अन्य मतदाता शामिल हैं।


राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, नगरीय निकाय चुनाव के अंतर्गत दूसरे और अंतिम चरण में 43 जिलों में 5 नगरपालिक निगम, 40 नगरपालिका परिषद और 169 नगर परिषदों में मतदान हुआ। सुबह 9 बजे तक 16.9 प्रतिशत, सुबह 11 बजे तक 38.8 प्रतिशत, दोपहर एक बजे तक 53.2 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे तक 65.1 प्रतिशत और शाम 5 बजे तक 72 प्रतिशत अनुमानित मतदान हुआ।

जिलेवार मतदान का विवरण

बुधवार को जिन जिलों में मतदान संपन्न हुआ, उनमें श्योपुर-79.5, मुरैना- 61.8, भिंड- 62.7, दतिया- 76.7, शिवपुरी- 71.3, गुना- 80.1, अशोक नगर- 78.5, सागर- 72.8, टीकमगढ़- 71.3, छतरपुर- 75.4, दमोह- 75.1, पन्ना- 79.6, सतना- 77.1, रीवा- 67.3, सीधी- 65.14, शहडोल- 69.6, अनूपपुर-63.3, उमरिया- 83.8, कटनी- 60.7, जबलपुर-77.9, बालाघाट- 66.2, सिवनी- 84.5, छिंदवाड़ा- 79.3, बैतूल- 76.2, नर्मदापुरम- 70, रायसेन- 71.7, विदिशा- 78.4, भोपाल- 78.5, सीहोर- 83, राजगढ़- 80.9, आगर मालवा- 83.6, शाजापुर- 81.2, देवास- 70.9, खंडवा- 74.3, खरगोन- 71.4, बड़वानी- 79.7, झाबुआ- 81.2, धार- 79.5, उज्जैन- 74.6, रतलाम- 73.8, मंदसौर- 81.2, नीमच- 85.2 और निवाड़ी में 77.9 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

नगर निगम में मतदान की स्थिति

बुधवार को पांच नगर निगमों के लिए मतदान हुआ। इनमें मुरैना – 55, रीवा- 62, कटनी- 59, देवास- 68 और रतलाम में 70 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मतदान के दौरान 38 कंट्रोल और 50 बैलेट यूनिट बदली

वास्तविक मतदान के दौरान 38 कंट्रोल यूनिट और 50 बैलेट यूनिट बदली गई। मॉकपोल के दौरान 18 सीयू और 36 बीयू बदली गयी। मतदान के दौरान मुख्य रूप से जिला मुरैना में 2 सीयू, 4 बीयू, रीवा में 2 सीयू, 4 बीयू, कटनी में 2 सीयू, 7 बीयू, देवास में 2 सीयू, 4 बीयू, रतलाम में 2 सीयू, 3 बीयू, अशोकनगर में 2 सीयू, 2 बीयू, सागर में 2 सीयू, 2 बीयू, सतना में 2 सीयू, 2 बीयू, बालाघाट में 4 सीयू, 4 बीयू, छिंदवाड़ा में 2 सीयू, 2 बीयू, बैतूल में 2 सीयू, 2 बीयू, नर्मदापुरम में 2 सीयू, 2 बीयू, तथा जिला राजगढ़ में 3 सीयू और 3 बीयू बदली गयी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

राष्ट्रपति निर्वाचन सामग्री पहुंची भोपाल, कड़ी सुरक्षा में स्ट्रांग रूम में रखी गई

Thu Jul 14 , 2022
भोपाल। भारत (India) के 16वें राष्ट्रपति पद के चुनाव (16th presidential election) के लिए मतपेटी, मतपत्र एवं अन्य निर्वाचन सामग्री (election material) विमान से भोपाल (Bhopal) पहुंच गई है। सभी सामग्री को कड़ी सुरक्षा में एयरपोर्ट से लाकर विधानसभा परिसर में बने स्ट्राँग रूम (strong room) में रखवाया गया है। बुधवार को उप मुख्य निर्वाचन […]