बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्रः सागर जिले की ग्राम पंचायत बरोदियाकलां बनी नगर परिषद

भोपाल। राज्य शासन द्वारा सागर जिले (Sagar district) की तहसील मालथौन की ग्राम पंचायत बरोदियाकलां (Village Panchayat Barodiya Kalan) को नगर परिषद (Municipal Council) बनाया गया है। इस संबंध में मध्यप्रदेश राजपत्र में सूचना प्रकाशित कर दी गई है।

जनसम्पर्क अधिकारी राजेश पाण्डेय ने शुक्रवार को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम 1961 के तहत 7 ग्राम पंचायतों के 22 ग्रामों को मिलाकर बरोदियाकलां को नगर परिषद बनाया गया है। इसमें ग्राम पंचायत बरोदियाकलां सहित डबडेरा, बीकोरकलां, दरी, रजवांस, बनखिरिया और उमरई ग्राम पंचायत शामिल की गई हैं। बरोदियाकलां क्षेत्र के नागरिकों ने इस उपलब्धि पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह को धन्यवाद दिया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

MP: प्रदेश के नक्सल प्रभावित तीनों जिले अब एक ही पुलिस जोन में

Sat Dec 4 , 2021
भोपाल। डिंडौरी जिला (Dindori district) पूर्व में शहडोल (Shahdol Zone) जोन में था, जिसे अब बालाघाट जोन (Balaghat Zone) में ही कर दिया गया है। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा ने शुक्रवार को बताया कि नक्सल विरोधी अभियान के बेहतर संचालन के लिये प्रदेश के नक्सल प्रभावित 3 जिलों (Naxal affected […]