देश मध्‍यप्रदेश

MP: पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने आखिर क्यों छोड़ी कांग्रेस, अब खुद बताई वजह

भोपाल: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) से पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी (BJP) ज्वाइन करने वाले नेताओं की कतार में एक और नाम जुड़ गया है और वह है पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी (Suresh Pachouri) का, जिन्होंने देश की सबसे पुरानी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सुरेश पचौरी ने बताया कि आखिर उन्होंने कांग्रेस (Congress) छोड़ने का निर्णय क्यों लिया. पचौरी ने बताया कि कुछ राजनीतिक और धार्मिक फैसलों ने उन्हें पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर किया.

पचौरी ने बीजेपी ज्वाइन करते वक्त प्रेस को संबोधित किया. सुरेश पचौरी ने कहा कि कांग्रेस द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता अस्वीकार करना उनकी पार्टी छोड़ने का मुख्य कारण है. सुरेश पचौरी एकमात्र ऐसे नेता नहीं है जिन्होंने इसे कांग्रेस छोड़ने का कारण बताया है बल्कि हाल में गुजरात में भी कुछ नेताओं ने कांग्रेस छोड़ते वक्त यही वजह गिनाया था.


कुछ फैसलों को देखकर छोड़ी पार्टी – सुरेश पचौरी
सुरेश पचौरी ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, सीएम मोहन यादव और कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन किया. समाचार एजेंसी एएनाआई से बातचीत में सुरेश पचौरी ने कहा, ”मैं समाज और देश की सेवा के लिए राजनीति में आया था. कांग्रेस ने हमेशा वर्ग हीन समाज बनाने की दिशा में काम किया है. हालांकि आज वह विचार बचा नहीं है. कांग्रेस हाईकमान के कुछ निर्णय विशेषकर धार्मिक और राजनीतिक मामलों से जुड़े निर्णय ने मुझे किनारे पर ला खड़ा किया और अंततः मैंने पार्टी छोड़ दी.”

कांग्रेस की बैठक में क्या हुआ, पचौरी ने बताई यह बात
सुरेश पचौरी ने दावा किया कि पार्टी के एक कार्यक्रम में भगवान राम को लेकर आपत्तिजनक बात कही गई. पचौरी ने कहा कि इससे नेतृत्व को लेकर उनके मन में अंसतोष पैदा हुआ और इसने उन्हें कांग्रेस से नाता तोड़ने के लिए तैयार किया. सुरेश पचौरी ने कहा, ”मैं उनलोगों के साथ खड़ा नहीं हो सकता जो रामजी का आदर नहीं करते.”

Share:

Next Post

बॉलीवुड-टॉलीवुड के फिर जुड़े ड्रग सिंडिकेट से तार, ड्रग्स के पैसों से बनी फिल्म; तमिल प्रोड्यूसर गिरफ्तार

Sat Mar 9 , 2024
नई दिल्ली। NCB ने तमिल फिल्म के एक प्रोड्यूसर जफर सादिक़ को इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट चलाने के मामले में गिरफ्तार किया है। इसकी गिरफ्तारी दिल्ली से स्पेशल सेल की मदद से की गई है। जफर सादिक़ से पूछताछ में बहुत बड़े खुलासे हुए हैं। पूछताछ में जफर सादिक ने बताया कि इसके तार इंडिया-ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड ड्रग […]