क्राइम मध्‍यप्रदेश

ग्रिल में गर्दन फंसने से एमआर की मौत

बैतूल। शराब के नशे में धुत (intoxicated) पार्टी मनाकर घर लौटा एक एमआर (MR) बाईक पार्क करते समय स्वयं के ही घर में संतुलन खोने से गिर गया जिससे उसकी गर्दन ग्रिल में फंस गई और दम घुटने से एमआर की मौत हो गई। पुलिस ने सूचना मिलने पर मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। कोतवाली टीआई रत्नाकर हिंगवे (Kotwali TI Ratnakar Hingwe) ने बताया कि प्रथम दृष्टि यह दुर्घटना नजर आ रही है बावजूद इसके मृत्यु के कारणों का पता लगाया जाएगा।



श्री हिंगवे ने बताया कि योगेश डोंगरे (26) एल्केम कंपनी में एमआर था। देर रात वह पार्टी कर बाइक से घर लौटा। घर के बाजू में बाइक पार्क करते हुए वह दीवार में लगी ग्रिल पर गिर गया। जिस वजह से उसकी गर्दन ग्रिल के सरियों के बीच फंस गई। यहां दम घुटने से उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि परिजनों ने रात में उसे जब तक देखा वह दम तोड़ चुका था। जिसे परिजन अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस के मुताबिक शराब के नशे में होने की वजह से यह हादसा हुआ। टीआई रत्नाकर हिंग्वे ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। तथ्यों की जांच की जा रही है।

 

Share:

Next Post

देश में पेट्रोल और डीजल के नहीं थम रहे दाम, आज आई इतने रुपए की तेजी

Sun Oct 24 , 2021
नयी दिल्ली । अंतर्राष्ट्रीय बाजार (International Market) में कच्चे तेल (Crude oil) में तेजी के कारण रविवार को घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) की कीमतों में लगातार पांचवें दिन 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी की गयी। आज की बढ़त के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 107.59 रुपये प्रति लीटर और […]