देश

MS धोनी ने इस क्रिकेटर के खिलाफ किया क्रिमिनल केस, माही को हुआ करोड़ों का नुकसान

रांची. इस वक्त महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल सूत्रों के अनुसार महेंद्र सिंह धौनी ने रांची कोर्ट (Ranchi Court) में क्रिमिनल केस (criminal case) फाइल किया है. महेंद्र सिंह धोनी ने मिहिर दिवाकर और सौम्या विश्वास के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप (allegation of fraud) लगाया है और उनके खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार महेंद्र सिंह धोनी ने पूर्व खिलाड़ी मिहिर दिवाकर और सौम्या विश्वास की कंपनी आरका स्पोर्ट्स मैनेजमेंट लि. के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया है.


बताया जा रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी और मिहिर दिवाकर के बीच क्रिकेट एकेडमी खोलने को लेकर एक एग्रीमेंट हुआ था. जानकारी के अनुसार महेंद्र सिंह धौनी और मिहिर दिवाकर के बीच यह एग्रीमेंट 2017 में हुआ था. सूत्रों के अनुसार मिहिर दिवाकर निर्धारित शर्तों का पालन करने में फेल साबित हुए थे. बताया जा रहा है कि इसी कारण से महेंद्र सिंह धोनी ने मिहिर दिवाकर के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

जानकारी के अनुसार आरका स्पोर्ट्स फ्रेंचाइंजी फी और प्रोफिट शेयर करने में फेल साबित हुई थी. महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त 2021 को अथॉरिटी लेटर निरस्त किया था. बताया जाता है कि धोनी के बार-बार लीगल नोटिस भेजने के बाद भी मिहिर दिवाकर की तरफ से कोई जवाब नहीं पा रहा था. इसी कारण धोनी को यह एक्शन लेना पड़ा है. बता दें, एग्रीमेंट की शर्तों के मुताबिक धोनी को 17 करोड़ का नुकसान हुआ है.

Share:

Next Post

उज्जैन में प्रदेश के पहले मेंटल बोर्ड का गठन..मानसिक रोगी बनकर कोई गलत फायदा नहीं उठा पाएगा

Fri Jan 5 , 2024
बोर्ड के सदस्य तय करेंगे कि यह मानसिक रोगी है कि नहीं-इसके बाद ही जारी होगा प्रमाण पत्र उज्जैन। प्रदेश के पहले मेंटल बोर्ड का गठन उज्जैन में होकर इसका संचालन भी शुरू हो चुका है। चरक अस्पताल की छठी मंजिल पर बोर्ड का कार्यालय बना है। बोर्ड में रिटायर्ड जज, साइकेट्रिस्ट, मेडिकल आफिसर, एनजीओ […]