देश व्‍यापार

आज अंबानी की नई कंपनी होगी शेयर बाजार में लिस्टिंग, जानिए RIL निवेशकों का क्‍या होगा ?

नई दिल्‍ली (New Delhi) । मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की एक और कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) शेयर बाजार में लिस्टिंग को तैयार है। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) से अलग हुई यह कंपनी आज यानी 21 अगस्त को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर लिस्टेड होगी। इसका मतलब है कि अब आप दूसरी कंपनियों के शेयरों की तरह जियो फाइनेंशियल के भी शेयरों की खरीद-बिक्री कर सकेंगे।


शेयर की कीमत
पिछले महीने यह कंपनी डी-मर्जर प्रक्रिया के तहत रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग हुई थी और इसके शेयर की कीमत 261.85 रुपये निकाली गई है। पहले 10 दिनों के लिए जियो फाइनेंशियल सर्विसेज टी-ग्रुप सेगमेंट में कारोबार करेगा। इसका मतलब है कि स्टॉक में इंट्रा-डे ट्रेडिंग संभव नहीं होगी। इसके साथ ही 5% का अपर और लोअर सर्किट लिमिट होगा। इसके जरिए स्टॉक के उतार-चढ़ाव पर रोक लगाने की कवायद की जाएगी।

रिलायंस के निवेशकों के लिए
रिलायंस इंडस्ट्रीज के निवेशकों को उनके डीमैट अकाउंट में 1:1 रेश्यो से शेयर जमा किए गए थे। इसका मतलब है कि अगर आपके पास रिलायंस इंडस्ट्रीज का एक भी शेयर है और आप रिकॉर्ड डेट यानी 20 जुलाई तक बने रहे हैं, तो पोर्टफोलियो में ऑटोमैटिक जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का एक शेयर आ चुका होगा।

बता दें कि बीते साल रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इस डी-मर्जर का ऐलान किया था। डी-मर्जर के साथ ही जियो फाइनेंशियल सर्विसेज इस सेक्टर में भारत की पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। हाल ही में जियो फाइनेंशियल ने म्यूचुअल फंड उद्योग में प्रवेश करने के लिए ब्लैकरॉक के साथ 50:50 ज्वाइंट वेंचर इकाई की घोषणा की है।

Share:

Next Post

नेपाल में होने वाली थी करोड़ों रुपये की डील, सीमा हैदर की वजह से हुआ शाइस्ता परवीन को भारी नुकसान

Mon Aug 21 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । भारत (India) के सचिन मीणा के प्यार (Love) में पाकिस्तान (Pakistan) से सीमा हैदर करीब तीन से ज्यादा देशों (countries) की सरहदें (the borders) पार करते हुए भारत आई थी। इनमें पाकिस्तान, यूएई और नेपाल शामिल हैं। फिलहाल, उससे पूछताछ जारी हैं। मारे जा चुके माफिया डॉन अतीक अहमद और […]