उत्तर प्रदेश देश

मुख्तार अंसारी को लग रहा हत्या का डर, कोर्ट का आदेश- मीडियाकर्मी न आएं पास

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी को अपनी हत्या का खतरा सता रहा है. माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी आफशां अंसारी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है. इस याचिका में पत्नी आफशां ने पति मुख्तार अंसारी की सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की है. याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने निर्देश दिया है. कोर्ट ने प्रदेश के डीजीपी को मुख्तार अंसारी की सुरक्षा को लेकर अहम निर्देश दिए हैं.

कोर्ट ने मुख्तार अंसारी की जेल व जेल के बाहर पेशी के दौरान पुलिस घेरे में रखकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही कोर्ट ने मीडिया को भी दिशानिर्देश जारी किए हैं. कोर्ट ने कहा कि विचाराधीन कैदी माफिया मुख्तार अंसारी का किसी भी तरह की बाइट (इंटरव्यू) लेने पर रोक लगाई गई है.

मीडिया पर ये प्रतिबंध लगाना जरूरी- कोर्ट
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि वह मीडिया के विचाराधीन कैदियों के बाइट (इंटरव्यू) लेने के खिलाफ नहीं हैं. हाल ही में जिस तरह से विचाराधीन कैदी अतीक और अशरफ की हत्या मीडियाकर्मियों के वेश में आये हमलावरों द्वारा की गई. अतीक और अशरफ के हत्या की घटना को देखते हुए कैदी के सुरक्षा हित में यह प्रतिबंध लगाने बहुत जरूरी है.


माफिया मुख्तार की हत्या किए जाने की आशंका
याचिकाकर्ता ने जेल व जेल के बाहर कोर्ट में पेशी के दौरान अपने पति की हत्या किये जाने के खतरे की आशंका जताई है. इसके साथ ही डीएसपी मोहम्मदाबाद ने हलफनामा दाखिल कर कोर्ट को बताया है कि पुलिस व जेल प्राधिकारी मुख्तार अंसारी की सुरक्षा को लेकर पूरी सावधानी बरत रहे हैं.

मुख्तार अंसारी को अभी है इतनी सुरक्षा
उन्होंने कहा कि जेल के भीतर व बाहर सुरक्षा उपाय किए गए हैं. माफिया अंसारी की सुरक्षा में एक इंस्पेक्टर, दो सब इंस्पेक्टर, 2 हेड कांस्टेबल, 8 कांस्टेबल को लगाया गया है. इसके साथ ही दो ड्राइवर भी दिए गए हैं.

जेल में लगे हैं 70 सीसीटीवी कैमरे
वहीं, एसपी गाजीपुर की रिपोर्ट के अनुसार याचीकाकर्ता के पति की सुरक्षा कड़ी की गई है. बांदा जेल के भीतर 70 सीसीटीवी कैमरों से आईजी जेल व आई जी पुलिस लगातार निगरानी कर रहे हैं. माफिया डॉन अंसारी की सुरक्षा ज्यादा बढ़ा दी गई है. कोर्ट ने पुलिस की रिपोर्ट पर संतुष्टि भी जताई है. अतीक अहमद व अशरफ की अपराधियों द्वारा की गई हत्या की घटना को देखते हुए डीजीपी को सुरक्षा और कड़ी करने का निर्देश दिया गया है.

Share:

Next Post

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पाकिस्तान रेंजर्स ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से किया गिरफ्तार

Tue May 9 , 2023
इस्लामाबाद । पाकिस्तान रेंजर्स (Pakistan Rangers) ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री (Former Prime Minister) इमरान खान (Imran Khan) को इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से (From Outside Islamabad High Court) गिरफ्तार कर लिया (Arrested) । इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने पाकिस्तान रेंजर्स के आईजी को तलब किया है। उधर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने कहा कि सेना […]