बड़ी खबर

मुख्तार अंसारी के करीबी की गोली मारकर हत्या, कोर्ट के भीतर वकील की ड्रेस में आए थे हमलावर

लखनऊ: लखनऊ कोर्ट (Lucknow Court) के बाहर मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के करीबी संजीव माहेश्वरी (Sanjeev Maheshwari) उर्फ जीवा को गोली मार दी गई है. जानकारी के मुताबिक ये गोलीबारी वजीरगंज थाना के कचहरी (Court of Wazirganj police station) में हुई है. इस गोली बारी में मुख्तार अंसारी का करीबी और ब्रह्मदत्त द्विवेदी मर्डर केस (Brahmadutt Dwivedi Murder Case) में आरोपी जीवा की हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि हत्यारे वकील के कपड़ों (lawyer’s clothing) में आए थे. इस गोलीबारी में एक बच्ची समेत तीन लोग घायल हुए हैं. जिसमें एक एक पुलिसकर्मी भी शामिल है. गंभीर रूप से घायल बच्ची अस्पताल के आईसीयू में एडमिट है.

गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा कोर्ट परिसर सन्न रह गया. हर कोई भागने लगा. जब संजीव जीवा को गोली मारी गई, तब वह पुलिस की सुरक्षा में था. उसके आस-पास करीब 20 पुलिस वाले मौजूद थे. वकील की रूप में आए हत्यारे ने अपने मंसूबों को अंजाम देने के बाद वहां से भागने की कोशिश की. हालांकि, वहां मौजूद वकीलों ने उसे घेर लिया और पकड़कर पुलिस के हाथ थमा दिया.


पुलिस ने आरोपी हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया है. संजीव जीवा के हत्यारे की पहचान विजय यादव के रूप में हुई है. वह जौनपुर जिले का कैराकत गांव का रहने वाला है. पुलिस आरोपी की और पहचान उजागर करने में लगी हुई है. बता दें कि ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हत्या के मामले में जेल में बंद संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की पत्नी ने पहले ही अपने पति की हत्या की आशंका जता दी थी. संजीव जीवा की पत्नी और RLD की नेता पायल माहेश्वरी ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया से अपने पति की हत्या की आशंका जताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई थी.

पायल का कहना था कि पेशी के दौरान षड्यंत्र के तहत उनके पति संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या कराई जा सकती है. उन्होंने पति की सुरक्षा के लिए सीजेआई से उच्चाधिकारियों को निर्देशित करने का अनुरोध किया था. हालांकि, उनकी इस आशंका के बाद भी पुलिस सुरक्षा के बीच कोर्ट में ही जीवा को गोली मार दी गई.

Share:

Next Post

एक महिला डब्ल्यूएफआई प्रमुख की नियुक्ति की केंद्रीय खेल मंत्री से मांग की पहलवान बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक ने

Wed Jun 7 , 2023
नई दिल्ली । पहलवान बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक (Wrestlers Bajrang Punia and Sakshi Malik) ने केंद्रीय खेल मंत्री (Union Sports Minister) अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) से मिलकर (Meeting) एक महिला डब्ल्यूएफआई प्रमुख (A Woman WFI Chief) की नियुक्ति (Appointment) और उनके खिलाफ पुलिस प्राथमिकी को रद्द करने (To Quash the Police FIR against Them) […]