बड़ी खबर

बिहार में राजद 26 और कांग्रेस 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी


पटना । बिहार में (In Bihar) राजद 26 (RJD on 26 seats) और कांग्रेस 9 सीटों पर (Congress on 9 seats) चुनाव लड़ेगी (Will Contest) ।


बिहार में महागठबंधन के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है । राजद पूर्णिया और हाजीपुर समेत 26 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी । किशनगंज और पटना साहिब समेत 9 सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारेगी और 5 सीटों पर अन्य।

वहीं बिहार एनडीए में सीटों का समझौता हो चुका है और इसकी घोषणा भी की जा चुकी है। एनडीए में हुए गठबंधन के मुताबिक, बिहार में भाजपा 17, जदयू 16, चिराग पासवान की लोजपा 5, जीतन राम मांझी की पार्टी 1 और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी।

Share:

Next Post

शेख शाहजहां से पूछताछ के लिए जिला अदालत का दरवाजा खटखटाएगी ईडी

Fri Mar 29 , 2024
कोलकाता । ईडी (ED) शेख शाहजहां से पूछताछ के लिए (To Interrogate Sheikh Shahjahan) जिला अदालत (District Court) का दरवाजा खटखटाएगी (Will Approach) । 5 जनवरी को संदेशखाली में ईडी और सीएपीएफ कर्मियों पर हमले के मास्टरमाइंड तृणमूल कांग्रेस से निलंबित शेख शाहजहां से पूछताछ करने की अनुमति के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पश्चिम बंगाल […]