इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर जिले के सभी गांवों में बनेंगे मुक्तिधाम

  • पटवारियों को सर्वे करने के आदेश

इंदौर। इंदौर जिले के शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्र महू, सांवेर, देपालपुर और हातोद तहसील के सभी गांवों में मुक्तिधाम बनाए जाएंगे। कलेक्टर मनीष सिंह ने एसडीएम सहित तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि अपने क्षेत्र में पटवारियों से जिस गांव में मुक्तिधाम नहीं है, उसका सर्वे करवाकर रिपोर्ट दें। रिपोर्ट के आधार पर जल्द ही मुक्तिधाम बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।


कलेक्टर ने कल टीएल मीटिंग ली, जिसमें अधिकारियों से कहा कि सभी एसडीएम समन्वयक अधिकारी के रूप में कार्य करें। वे अपने-अपने क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों और विभिन्न विभागीय गतिविधियों तथा शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा भी करें। अपने-अपने क्षेत्रों का सघन भ्रमण कर योजनाओं की मौके पर जाकर मॉनीटरिंग करें। साथ ही ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं का निराकरण करें।

खेतों में पराली जलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
इंदौर जिले में पराली जलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए कलेक्टर ने अर्थदण्ड करने के भी निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गेहूं की कटाई चल रही है। किसान खेतों में पराली जला देते हैं, जिससे खेत के उपजाऊ अवशेष तो नष्ट होते ही हैं, वहीं आग लगने का भी खतरा रहता है।

Share:

Next Post

3 दिन बाद शुरू हो जाएंगे इन राशि वालों के अच्‍छें दिन, शनि गोचर से होगा जमकर लाभ

Tue Apr 26 , 2022
नई दिल्‍ली. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार शनि सबसे धीमी चाल चलने वाले ग्रह हैं. वे ढाई साल में राशि बदलते हैं. 2021 में शनि की स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ और अब आने वाले 29 अप्रैल को शनि गोचर (Saturn transit) करने जा रहे हैं. यह गोचर 3 राशि वालों के लिए बेहद […]