विदेश

कब्रिस्तान से लड़कियों की लाशें चुरा कर घर में सहाता, जाने कौन है ये ‘इतिहासकार’

अनातोली। रूस (Russia) के अनातोली मोस्कविन (Anatoly Moskvin) नाम के एक अपराधी ने शादी करने की इच्छा जाहिर करते हुए मेन्टल इंस्टिट्यूट (mental institute) से रिहाई की मांग की है। इस अपराधी ने अपने घर में 26 लड़कियों की लाशों को गुड़िया की तरह सजाकर रखा था। यह आरोपी कब्रिस्तान से लड़कियों की लाशें चुरा लेता था और अपने घर में ले जाकर उन्हे सजा देता था। 


बता दें कि पहले वह एक इतिहासविद् हुआ करता था। अनातोली मोस्कविन ने रूस के मेन्टल इंस्टिट्यूट (mental institute) में निवेदन किया है की उसे वहां से छोड़ दिया जाते ताकि उसकी शादी हो सके। मोस्‍कविन रूस के निज़नी नावोगरट शहर (city of navograt) का रहवासी है। मोस्‍कविन को साल 2011 के नवम्‍बर में इस आरोप के चलते गिरफ्तार किया गया था कि उसने 3 से 12 साल वाली उम्र की लड़कियों की 26 लाशें कब्रों से निकालीं और उन्हें अपने घर ले गया। उस वक़्त पुलिस ने उसका एक वीडियो भी जारी किया था, जिसमें ये लाशें सोफ़े के ऊपर रखी हुईं थी।

इसके बाद मोस्‍कविन (moskvin) को रूस पैनल कोड के आर्टिकल 244 के तहत दोषी करार दिया गया,जिसके तहत कब्र और शवों को अपवित्र करने वालों को सजा दिए जाने का प्रावधान है। फिर बाद में उसे मनोचिकित्‍सक के पास इलाज के लिए भेज दिया गया। गिरफ्तारी के बाद मोस्‍कविन ने एक इंटरव्‍यू में बच्‍चों के प्रति सहानुभूति प्रकट करने की कोशिश भी की थी साथ ही उसने ये भी कहा था कि उसे विश्‍वास है कि वह विज्ञान या काले जादू से इनकी जिंदगी वापस ला सकता था।

Share:

Next Post

महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना पर प्रतिबन्ध लगाते हुए बनाई नई गाइडलाइं, जानिए क्‍या है नए नियम

Sun Jan 9 , 2022
मुंबई। महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार (state government) ने कोरोना पाबंदियों को देखते हुए कई नई गाइडलाइंस बनाई हैं। नई गाइडलाइंस के अनुसार रविवार ब्यूटी सैलून को बाल काटने वाले सैलून के साथ जोड़ा जाएगा और 50% क्षमता के साथ खुला रहने के निर्देश दिए साथ ही, जिम […]