बड़ी खबर

Sachin Vaze पर Mumbai Police की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा, पूर्व कमिश्नर से है सीधा कनेक्शन

मुंबई। एंटीलिया के बाहर विस्फोटक मिलने और मनसुख हिरेन केस में आरोपी मुंबई पुलिस के सस्पेंड API सचिन वझे (Sachin Vaze) को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने महाराष्ट्र के गृह विभाग को सचिन वझे को लेकर की गई इन्क्वायरी की रिपोर्ट सौंप दी है।

सचिन वझे के कार्यकाल का पूरा लेखा-जोखा आया सामने
मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की 5 पन्नों की रिपोर्ट में सचिन वझे (Sachin Vaze) की 9 महीने के कार्यकाल का लेखा-जोखा दिया गया है। इस रिपोर्ट के अनुसार, सचिन वझे को 8 जून 2020 को लोकल आर्म्स यूनिट में शामिल किया गया था, लेकिन अगले ही दिन 9 जून 2020 को सचिन वझे को तत्कालीन जॉइंट CP क्राइम ने CIU यूनिट में शामिल कर लिया।

पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह से सचिन वझे का सीधा कनेक्शन
रिपोर्ट के मुताबिक जॉइंट CP क्राइम ने सचिन वझे (Sachin Vaze) की पोस्टिंग को तत्कालीन पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Param Bir Singh) के सिर्फ मौखिक तौर पर कहने पर ही करवाया था। इंस्पेक्टर विनय घोरपड़े और सुधाकर देशमुख को भी CIU यूनिट में ट्रांसफर किया गया था।

सीधे पुलिस कमिश्नर को रिपोर्ट करता था सचिन वझे
रिपोर्ट के मुताबिक सचिन वझे (Sachin Vaze) क्राइम ब्रांच के किसी भी बड़े अधिकारियों के बजाय सीधे तत्कालीन पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Param Bir Singh) को रिपोर्ट किया करता था। इस रिपोर्ट के मुताबिक तत्कालीन जॉइंट CP क्राइम ने सचिन वझे की नियुक्ति का विरोध किया था, लेकिन परमबीर सिंह के दबाव में उन्हें साइन करना पड़ा।

Share:

Next Post

Indian Army में अब दो की बजाय तीन Vice Chief होंगे, अफसरों के भी घटेंगे पद

Wed Apr 7 , 2021
नई दिल्ली ​​। ​​भारतीय सेना (Indian Army) के पुनर्गठन की प्रक्रिया के बीच एक साल के भीतर ​​कई महत्वपूर्ण बदलाव किए ​​जा चुके हैं​​।​ सेना में अब दो की बजाय तीन वाइस चीफ (Vice chief) होंगे​​।​ ​लेफ्टिनेंट जनरल सीपी करि​य​प्पा ने सेना मुख्यालय ​में मास्टर जनरल सस्टेनेंस (MGS)​ ​का पदभार जनरल आफिसर कमांडिंग के रूप […]