मनोरंजन

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज में आएंगी नजर मुमताज

अपने जमाने की खूबसूरत और चुलबुली अदाकारा मुमताज बरसों बाद पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक, मुमताज फ़िल्ममेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की वेब सीरीज ‘हीरा मंडी’ (diamond market) के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं । यहीं नहीं उनके साथ नेपाली ब्यूटी मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) भी लंबे समय बाद एक्टिंग की दुनिया में वापसी कर रही हैं।

मल्टीस्टारर वेब सीरीज ‘हीरा मंडी’ नेटफ़्लिक्स पर रिलीज होगी, जिसे सोनाक्षी सिन्हा पहले ही ऑफ़िशियली साइन की जा चुकी हैं। अब इसमें अपने दौर की फेमस व खूबसूरत अभिनेत्रियां मुमताज और मनीषा की भी एंट्री कन्फर्म हो गई हैं। बताया जा रहा है कि संजय लीला भंसाली मुमताज को इस सीरीज में काम करने के लिए काफी समय से मनाने में लगे थे, अब फ़ाइनली मुमताज ने इसके लिए हामी भर दी है। खबर यह भी है कि संजय मुमताज की भूमिका को सबसे ज्यादा अहमियत देते हुए उनके कमबैक को सफल बनाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं।
वहीं मनीषा कोइराला ने भी इस सीरीज के लिए हामी भर दी है। मनीषा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मुमताज और भंसाली के साथ फ़ोटो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने मुमताज के साथ काम करने पर खुशी जताई है। मनीषा ने तस्वीर शेयर कर लिखा, “लेजेंड्स के साथ, मुझे ऐसे कमाल के क्रिएटिव लोगों के साथ रहना बहुत पसंद है । मेरा चेहरा मेरी खुशी बयां कर रहा है ।”



वहीं वेब सीरीज ‘हीरा मंडी’ की बात करें तो इसकी कहानी लाहौर के फेमस रेड लाइट एरिया हीरामंडी की तीन वेश्याओं पर आधारित होगी, जिनकी किस्मत एक-दूसरे के साथ जुड़ती चली जाती है लेकिन उन्हें इस बात का अहसास तक नहीं हो पाता।
इस सीरीज के पहले सीजन में 1-1 घंटे के कुल 7 एपिसोड होंगे। इसी साल इसका दूसरा सीजन भी रिलीज किया जाएगा। भंसाली इसका पहला, दूसरा और आखिरी एपिसोड खुद डायरेक्ट करेंगे, जबकि इसके बाद के एपिसोड विभु पुरी डायरेक्ट करेंग, भंसाली उन्हें सिर्फ सुपरवाइज करेंगे।

Share:

Next Post

मंदी की चिंता के बीच कच्चा तेल तीन महीने में सबसे सस्ता, 96.09 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया डब्ल्यूटीआई क्रूड

Thu Jul 14 , 2022
नई दिल्ली। दुनियाभर में आर्थिक मंदी आने की चिंताओं के बीच कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल तीन महीने में सबसे सस्ता होकर 100 डॉलर प्रति बैरल के नीचे पहुंच गया। अन्य वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में मजबूती, कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से […]