भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

मुरैना में दलित युवती की हत्या, कांग्रेसियों ने बनाना चाहा हाथरस जैसा माहौल

  • लाश पर राजनीति करने पहुंचे जौरा कांग्रेस प्रत्याशी को परिजनों ने खदेड़ा

भोपाल। उप्र के हाथरस कांड की गूंज मप्र में विधानसभा उपचुनाव में सुनाई पड़ रही है। कांग्रेस ग्वालियर-चंबल में भाजपा पर दलितों पर शोषण का आरोप लगा रही है। मुरैना के जौरा में एक दलित युवती की हत्या बाद कांगे्रस नेता इस घटना को हाथरस जैसी बताने की तैयारी में थे। जौरा से कांग्रेस प्रत्याशी पीडि़ता के घर पहुंचे तो उन्होंने प्रशासन को आड़े हाथ लिया। जैसे ही किसी ने लाश को सड़क पर ले जाने की बात कही, पीडि़ता की मां उखड़ गई। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी पर जमकर फटकार लगाई। इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी वहां से चले गए।
इस धटना का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें जौरा से कांग्रेस प्रत्याशी पंकज उपाध्याय मामले को हाथरस की तरह बताकर पुलिस पर दबाव बनाते दिख रहे हैं। वायरल वीडियो में छात्रा के शव के पास बिलख रही मां पंकज उपाध्याय को फटकारते हुए कह रही है कि बेटी की लाश सड़क पर क्यों ले जा रहे हो? ये मुझसे लाश को सड़क पर रखने की बात क्यों कह रहे हैं? मां का गुस्सा देख पंकज उपाध्याय उन्हें शांत करते हुए दिख रहे हैं। इसी दौरान एक पुलिसकर्मी वहां आता है। उसके बाद पंकज उपाध्याय वहां से जाते दिख रहे हैं। उल्लेखनीय है कि मंगलवार की सुबह क्वारी नदी पर बने नए पुल के नीचे 19 साल की बीएससी छात्रा का शव मिला था। छात्रा के पिता ने कैलारस के राहुल शिवहरे और हेमंत दीक्षित के खिलाफ बेटी को फोन पर अश्लील बातें कर परेशान करने की बात कही थी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एससीएसटी एक्ट व आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज किया है। दोनों
फरार हैं।

Share:

Next Post

पाकिस्तान सऊदी अरब को मनाने में लगा, कुरैशी बोले-जारी रहेगा सैन्य समर्थन

Thu Oct 8 , 2020
इस्लमाबाद। पाकिस्तान सरकार अपने सबसे बड़े फाइनेंसर सऊदी अरब को मनाने के लिए दिन-रात एक किए हुए है। कश्मीर को लेकर पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बयानबाजी से दोनों देशों में आई तल्खी को कम करने का जिम्मा भी उन्हें ही सौंपा गया है। महीनों तक अनुरोध करने के बाद कुरैशी से सऊदी […]