img-fluid

भारत के पड़ोस में आया मस्क का सेटेलाइट इंटरनेट, जानें भारत में कब होगी एंट्री

July 03, 2025

डेस्क: एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी SpaceX द्वारा संचालित Starlink ने अपनी हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट सेवा (Satellite Internet Service) को आधिकारिक तौर पर श्रीलंका (Sri Lanka) में लॉन्च कर दिया है. यह कदम दक्षिण एशिया में Starlink के विस्तार की दिशा में एक बड़ा मील का पत्थर है. इससे पहले कंपनी भूटान (Bhutan) और बांग्लादेश (Bangladesh) में अपनी सेवाएं शुरू कर चुकी है.

Starlink ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से यह घोषणा करते हुए कहा, श्रीलंका में अब हाई-स्पीड, लो-लेटेंसी इंटरनेट उपलब्ध है! यह सेवा 6,750 से अधिक लो-अर्थ ऑर्बिट (LEO) सैटेलाइट्स पर आधारित है, जो पारंपरिक जियोस्टेशनरी सैटेलाइट्स की तुलना में कहीं अधिक तेज और कम लेटेंसी वाला इंटरनेट कनेक्शन प्रदान करती है.

श्रीलंका जैसे विकासशील देशों के लिए यह टेक्नोलॉजी बेहद अहम मानी जा रही है, खासकर वहां के ग्रामीण और दुर्गम इलाकों में जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी लंबे समय से एक बड़ी चुनौती रही है. Starlink की एंट्री से शिक्षा, टेलीमेडिसिन, और लोकल कारोबारों को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है.सरकार द्वारा स्टारलिंक को तेज़ी से रेगुलेटरी मंजूरी देने से साफ है कि श्रीलंका डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर बेहद गंभीर है.


जहां एक ओर पड़ोसी देश इस सेवा का लाभ ले रहे हैं, वहीं भारत में Starlink को अब भी नियामक अड़चनों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, इसमें हाल ही में कुछ प्रगति हुई है. भारत सरकार ने स्टारलिंक को Global Mobile Personal Communication by Satellite लाइसेंस जारी किया है. अब केवल IN-SPACe से अंतिम अनुमति और स्पेक्ट्रम आवंटन की प्रक्रिया बाकी है. संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संकेत दिया है कि अगले दो महीनों में Starlink की सेवा शुरू हो सकती है, बशर्ते सुरक्षा और डेटा लोकलाइजेशन संबंधी शर्तें पूरी हों.

Starlink की कीमत और सेटअप लागत की बात करें तो Starlink स्टैंडर्ड किट की कीमत लगभग Rs 33,000 (लगभग $395) होने की संभावना है, जिसमें डिश एंटीना, माउंटिंग स्टैंड, वाई-फाई राउटर, आवश्यक केबल्स और पावर एडाप्टर शामिल हैं. मासिक सब्सक्रिप्शन फीस Rs 3,000 से Rs 4,200 (लगभग $36 से $50) के बीच होने की उम्मीद है.

स्टारलिंक की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, श्रीलंका में दो तरह के सब्सक्रिप्शन प्लान लाए गए हैं. पहला प्लान रेजिडेंशल लाइट प्लान है. यह उन लोगों के लिए है, जो कम डेटा इस्तेमाल करते हैं और घर भी छोटा है. ऐसे यूजर्स 12 हजार श्रीलंकाई रुपये प्रतिमाह देकर प्लान ले सकेंगे. भारतीय रुपये में यह 3425 रुपये रकम होती है. इससे यह भी कयास लगाया जा सकता है कि भारत में स्टारलिंक की शुरुआत लगभग साढ़े तीन हजार रुपये प्रतिमाह के रिचार्ज से हो सकती है.

Share:

  • PM Modi will address the Parliament of Ghana, will also visit Indian community events and Black Star Square

    Thu Jul 3 , 2025
    New Delhi. Prime Minister of India Narendra Modi arrived in Accra, Ghana on Wednesday. This visit to Ghana was the first visit of an Indian Prime Minister in more than 30 years. PM Modi was welcomed as soon as he stepped on Ghanaian soil. President John Mahama gave him a formal guard of honour. Later, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved