इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मुस्लिम लाड़ली बहनाओं ने नहीं दिए भाजपा को वोट, एक नंबर और पांच नंबर में बड़ा गड्ढा मिला

भाजपाइयों को आशा थी कि इस बार महिलाओं का रुझान भाजपा की ओर होगा, लेकिन नतीजा सिफर निकला

इंदौर। भाजपा (BJP) को संभावना थी कि उसने महिलाओं के लिए जो योजनाएं चला रखी हैं, विशेषकर लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) उससे मुस्लिम महिलाओं के वोट भी मिलेंगे, लेकिन हुआ उलटा ही।


इस बार पार्टी ने ऐसी रणनीति तैयार की थी कि मुस्लिम इलाकों के वोट भी उन्हें मिलें, वहीं बी प्लान भी बनाया गया था, जिसमें अगर मुस्लिम इलाकों से भाजपा को नुकसान होता है तो दूसरे वार्डों से उसकी भरपाई हो सके। भाजपा अपने बी प्लान में सफल हुई, लेकिन पहले प्लान में उसे नुकसान हुआ। एक नंबर वार्ड की बात करें तो यहां से कांग्रेस के संजय शुक्ला (Sanjay shukla) को बड़े ही रोमांचक मुकाबले में भाजपा ने हराया है, लेकिन वार्ड क्रमांक 2 में विजयवर्गीय संजय शुक्ला से हार गए। यह वार्ड चंदन नगर क्षेत्र का था। यहां से विजयवर्गीय को 12 हजार 150 वोटों का नुकसान हुआ है, वहीं एक अन्य वार्ड 8 नंबर में भी विजयवर्गीय 5 हजार 261 वोटों से हार गए। यही स्थिति पांच नंबर विधानसभा में भी रही। इस विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में नए मतदाता जोड़े गए थे। उसको देखकर लग रहा था कि विधायक हार्डिया को यहां से हार का सामना करना पड़ सकता है। पिछली बार के चुनाव में हार्डिया को मात्र 1300 वोट से जीते थे। यहां से बाबा को बहुत ही बड़ा नुकसान हुआ है, जबकि इस क्षेत्र में भाजपा ने विकास कार्य करवाएं और लाड़ली बहना योजना का लाभ भी दिलाया। यहां वार्ड क्रमांक 38 से 15 हजार 454 तो 39 नंबर वार्ड से 17 हजार 722 वोटों से बाबा चुनाव हारे हैं। इसके अलावा आजाद नगर के वार्ड 53 में 16 हजार 145 वोटों से भी वे हारे। तीन नंबर विधानसभा की बात की जाए तो गोलू शुक्ला 58 नंबर वार्ड में करीब 3200 और 60 में करीब 6500 वोटों से हार गए।

Share:

Next Post

इंदौर के आधा दर्जन वरिष्ठ विधायक में से एक को मंत्री तो अन्य को काबीना मंत्री बनने की चाहत

Tue Dec 5 , 2023
इस बार दावेदारों की संख्या बढ़ी,मेंदोला, मालिनी, हार्डिया, उषा, तुलसी मंत्री तो विजयवर्गीय मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल इंदौर। इस बार इंदौर (Indore) की सभी 9 सीटें भाजपा ने जीत ली है तो आधा दर्जन विधायक वरिष्ठ भी हो गए, जो पिछले कई चुनाव लगातार जीतते रहे हैं। नतीजतन एक विधायक को तो मुख्यमंत्री, वहीं […]