बड़ी खबर

पहली पत्नी को अपने साथ रहने के लिए मुस्लिम पुरुष मजबूर नहीं कर सकता : इलाहाबाद हाईकोर्ट


प्रयागराज । इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) ने कहा कि एक मुस्लिम पुरुष (Muslim Man) पहली पत्नी (First Wife) को अपने साथ रहने के लिए (To Live with Him) मजबूर नहीं कर सकता (Cannot Compel) । व्यक्ति ऐसा करने के लिए अदालत का आदेश भी नहीं मांग सकता (The Person cannot even Ask for A Court Order to do so) । न्यायमूर्ति सूर्य प्रकाश केसरवानी और न्यायमूर्ति राजेंद्र कुमार की खंडपीठ ने यह टिप्पणी एक मुस्लिम व्यक्ति द्वारा दायर एक अपील पर विचार करते हुए की, जिसमें एक पारिवारिक अदालत के आदेश को चुनौती दी गई थी, जिसमें दाम्पत्य अधिकारों की बहाली के लिए उसके मामले को खारिज कर दिया गया था।


पीठ ने याचिका को खारिज करते हुए कहा कि, पवित्र कुरान के अनुसार एक पुरुष अधिकतम चार महिलाओं से शादी कर सकता है, लेकिन अगर उसे डर है कि वह उनके साथ न्याय नहीं कर पाएगा तो केवल एक से ही शादी कर सकता है। “यदि कोई मुस्लिम पुरुष अपनी पत्नी और बच्चों को पालने में सक्षम नहीं है, तो पवित्र कुरान के अनुसार, वह दूसरी महिला से शादी नहीं कर सकता और इसके अलावा एक मुस्लिम पति को दूसरी पत्नी लेने का कानूनी अधिकार है, जबकि पहली शादी बनी रहती है।”

उन्होंने आगे कहा, “लेकिन अगर वह ऐसा करता है और फिर पहली पत्नी को उसकी इच्छा के विरुद्ध उसके साथ रहने के लिए मजबूर करने के लिए अदालत की सहायता चाहता है, तो वह यह सवाल उठाने की हकदार है कि क्या अदालत को मजबूर करना चाहिए उसे ऐसे पति के साथ रहने के लिए।”

पीठ ने यह भी कहा कि, “जब अपीलकर्ता ने अपनी पहली पत्नी से इस तथ्य को छिपाकर दूसरी शादी की है, तो वादी-अपीलकर्ता का ऐसा आचरण उसकी पहली पत्नी के साथ क्रूरता के समान है।” “यदि पहली पत्नी अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है, तो उसे दाम्पत्य अधिकारों की बहाली के लिए उसके द्वारा दायर एक मुकदमे में उसके साथ जाने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता।”

Share:

Next Post

लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी से अमित शाह जैसे लोगों का क्या संबंध था? - नीतीश कुमार

Wed Oct 12 , 2022
पटना । बिहार के मुख्यमंत्री (Bihar CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी(Loknayak Jayaprakash Narayan) से अमित शाह जैसे लोगों (People Like Amit Shah) का क्या संबंध था (What was the Relation) ? बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के एक बयान पर भड़कते हुए सवालिया लहजे में नीतीश कुमार […]