बड़ी खबर

26 फरवरी की 10 बड़ी खबरें

1. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, अरुणाचल प्रदेश के दो विधायक भाजपा में शामिल

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले कांग्रेस (Congress) को झटके लगना जारी हैं। अब अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के दो विधायकों (MLA) ने पार्टी से अलग होकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थामि लिया है। अरुणाचल प्रदेश में चुनाव से पहले कांग्रेस के साथ-साथ नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के दो विधायक भी सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए हैं। साठ सदस्यीय अरुणाचल प्रदेश विधानसभा में अब कांग्रेस और एनपीपी दोनों के दो-दो विधायक हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री निनोंग ईरिंग (पासीघाट पश्चिम सीट) और वांगलिन लोवांगडांग (बोरदुरिया-बोगापानी निर्वाचन क्षेत्र) और एनपीपी के मुच्चू मीठी (रोइंग विधानसभा) और गोकर बसर (बसर विधानसभा) यहां स्थित भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में एक समारोह में पार्टी में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पेमा खांडू भी शामिल हुए।

2. ‘रोज समन भेजने की बजाय…’ ED के 7वें बुलावे पर भी नहीं पेश होंगे CM केजरीवाल, AAP ने बताई वजह

कथित आबकारी नीति घोटाले के संबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) आज भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर पूछताछ के लिए नहीं जाएंगे. बता दें कि मामला कोर्ट में है, कोर्ट में अगली सुनवाई 16 मार्च को होनी है. इस मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) ने बयान जारी किया है. वहीं AAP ने बयान में कहा है कि रोज समन (summons) भेजने की बजाय ED कोर्ट के फैसले का इंतजार करे. अरविंद केजरीवाल को ED ने इस मामले में 7वां समन भेजा है. मालूम हो कि कथित आबकारी नीति घोटाले के संबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उसके समक्ष पेश होने के लिए सातवां समन जारी किया है. इससे पहले भी 6 बार समन जारी करने के बाद भी केजरीवाल ED के दफ्तर पूछताछ के लिए नहीं गए थे. सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल को 26 फरवरी को वित्तीय जांच एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था.

3. ज्ञानवापी के व्यासजी तहखाने में जारी रहेगी पूजा, इलाहाबाद HC से मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका

ज्ञानवापी (Gyanvapi) के व्यास जी (Vyasji) तहखाने में पूजा अर्चना शुरू किए जाने के खिलाफ मुस्लिम पक्ष यानी अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष (Muslim side) की याचिका खारिज कर दी. मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज होने से व्यास जी तहखाने (basement) में पूजा अर्चना जारी रहेगी. दरअसल, मुस्लिम पक्ष ने तहखाने में काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट को पूजा का अधिकार दिए जाने को चुनौती दी थी. हाईकोर्ट द्वारा मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज होने के बाद व्यास जी तहखाने में पूजा अर्चना जारी रहेगी. हाईकोर्ट ने वाराणसी जिला जज के 31 जनवरी के पूजा शुरू कराए जाने के आदेश को सही करार दिया. जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच ने फैसला सुनाया. मुस्लिम पक्ष यानि अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने जिला जज वाराणसी के पूजा शुरू कराए जाने के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. कोर्ट ने 15 फरवरी को दोनों पक्षों की लंबी बहस के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया था.


4. बसपा के सांसदों में हाथी से उतरने की होड़, ये नेता भी दे सकते हैं मायावती को झटका

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) नजदीक है. ऐसे में हर दल अपना कुनबा बढ़ाने में जुटा है. उधर, बसपा के सांसदों में हाथी से उतरने की होड़ मची हुई है. दो सांसदों ने जहां दूसरे दलों का दामन थाम लिया. तो वहीं दो सांसदों ने राहुल की न्याय यात्रा में शामिल होकर नीला झंडा उतारने का संकेत दे दिया है/ लिहाजा, इसी हफ्ते पार्टी के कई सांसद दूसरे दलों में शामिल होने की घोषणा कर सकते हैं. बसपा के कुल 10 सांसद 2019 के चुनाव में जीते. इनका 2024 लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी से मोहभंग होने लगा. लिहाजा, कार्यकाल के अंतिम साल ये सांसद बीजेपी, सपा और कांग्रेस नेताओं से संपर्क करने लगे. इसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहे. चर्चा है कि 4 सांसद बीजेपी, 3 सपा और 3 कांग्रेस के संपर्क में हैं. इनमें से बसपा सांसद अफजल अंसारी का टिकट सपा ने फाइनल कर दिया है. उधर, सांसद रितेश पांडेय ने भाजपा का दामन थाम लिया है. इसके साथ ही पार्टी से निलंबित चल रहे सांसद दानिश अली कांग्रेस से मैदान में उतरने की तैयारी में हैं. वहीं श्याम सिंह यादव की सपा-कांग्रेस से नजदीकी काफी बढ़ गई है. इन्होंने भी न्याय यात्रा में शामिल होकर खुद को बसपा से अलग करने का संकेत दे दिया है.

5. ‘भारत टेक्स 2024’ का PM मोदी ने किया उद्घाटन, 100 से अधिक देश इवेंट का हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज यानी 26 फरवरी को नई दिल्ली (New Delhi) स्थित भारत मंडपम में आयोजित ‘भारत टेक्स 2024’ का उद्घाटन किया. बता दें कि यह वस्त्र क्षेत्र से जुड़े वैश्विक स्तर के अब तक के सबसे बड़े कार्यक्रमों में से एक है. ‘भारत टेक्स 2024’ का आयोजन 26-29 फरवरी, 2024 के दौरान किया जा रहा है. बता दें कि प्रधानमंत्री के 5 एफ विजन से प्रेरणा लेते हुए, इस कार्यक्रम में फाइबर, फैब्रिक और फैशन के जरिए खेत से लेकर विदेश पर एकीकृत रूप से ध्यान केन्द्रित किया गया है. जो संपूर्ण वस्त्र मूल्य श्रृंखला को कवर करता है.

6. भारत टेक्स 2024 में प्रधानमंत्री बोले- जिनकी कोई गारंटी नहीं लेता उनकी गारंटी मोदी लेता है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोमवार 26 फरवरी को देश के सबसे बड़े टेक्सटाइल इवेंट (textile event) में ‘भारत टैक्स 2024’ का उद्घाटन किया. ये इवेंट दिल्ली (Delhi) के भारत मंडपम (Bharat Mandapam) में आयोजित किया जा रहा है. जो 26 से 29 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान मोदी ने टेक्सटाइल को फाइव एफ से जोड़ा. ये फाइव एफ हैं फार्म, फाइबर, फैक्ट्री, फैशन और फॉरेन. पीएम ने कहा कि फाइव एफ की ये यात्रा फॉरेन तक जाती है. हम टेक्सटाइल वैल्यू चेन के सभी एलिमेंट्स को फाइव एफ के सूत्र से एक दूसरे से जोड़ रहे हैं. पीएम मोदी ने इवेंट को संबोधित करते हुए कहा कि हम ऐसे समाज की रचना करना चाहते हैं जिसमें सरकार का दखल कम से कम हो. पीएम ने कहा कि गरीबों को जरूरत पड़ने पर उनकी मदद की जानी चाहिए लेकिन सक्षम लोगों की जिंदगी में टांग नहीं अड़ाना चाहिए. पीएम ने कहा कि वो पिछले 10 सालों से इसी की लड़ाई लड़ रहे हैं और आने वाले पांच सालों में इसे पक्का करके रहेंगे.


7. ‘अग्निपथ योजना से टूटा 2 लाख युवाओं का सपना’, मल्लिकार्जुन खरगे ने राष्ट्रपति को पत्र में जताई चिंता

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने सोमवार (26 फरवरी) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) को पत्र लिखा. इस पत्र में उन्होंने राष्ट्रपति से आग्रह किया है कि उन करीब दो लाख नौजवानों (2 lakh youth ) के साथ न्याय किया जाए, जिनका चयन सेना की नियमित सेवा में होने की बावजूद उनकी भर्ती नहीं की गई है. उन्होंने दावा किया कि सरकार इनकी भर्ती रोककर अग्निपथ योजना (Agneepath Yojana) लेकर आई, जिसके कारण इन युवाओं को पीड़ा झेलनी पड़ रही है. खरगे ने पत्र में लिखा, “हाल ही में मैं इन नौजवानों से मिला .उन्होंने मुझे बताया कि 2019 और 2022 के बीच लगभग दो लाख अभ्यर्थियों को सूचित किया गया था कि उन्हें तीन सशस्त्र सेवाओं- सेना, नौसेना और वायु सेना में चयनित कर लिया गया है. इन युवाओं ने कठिन मानसिक और शारीरिक परीक्षण तथा लिखित परीक्षा पास करने के लिए सभी बाधाओं के बावजूद संघर्ष किया था.” उन्होंने कहा, “31 मई 2022 तक उन्हें विश्वास था कि उन्होंने अपने सपने पूरे कर लिए हैं और उन्हें केवल अपने नियुक्ति पत्र का इंतजार था. उस दिन भारत सरकार ने इस भर्ती प्रक्रिया को समाप्त करने और इसके स्थान पर अग्निपथ योजना लागू करने के निर्णय से उनके सपने चकनाचूर हो गए.”

8. दुनिया को अलविदा कह गए पंकज उधास, 72 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

बॉलीवुड के मशहूर गायक (famous singer) पंकज उधास (Pankaj Udhas) का निधन (death) हो गया है। सिंगर ने 72 साल की उम्र में आखिरी सांसें ली हैं। बताया जा रहा है कि वो लंब समय से बीमारी से जूझ रहे थे। सिंगर की बेटी नायाब ने उनके निधन की जानकारी दी है। उनका परिवार मुश्किल भरे दौर से गुजर रहा है। पुरिवार को गायक के निधन से काफी दुख पहुंचा है। पंकज उधास चारण का जन्म 17 मई 1951 को हुआ। वो एक गजल गायक के रूप में उबरे। भारतीय संगीत इंडस्ट्री (Indian music industry) में उनकी तुलना तलत अजीज़ और जगजीत सिंह जैसे अन्य संगीतकारों से होती थी। पंकज उधास की बेटी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट जारी कर परिवार का स्टेटमेंट जारी किया है। इस पोस्ट में कहा गया, ‘अतयंत दुख के साथ, हम आपको बेहद दुख के साथ बता रहे हैं कि पद्मश्री पंकज उधासा का 26 फरवरी 2024 को निधन हो गया है। वो लंबे वक्त से बीमार थे।’


9. आम आदमी पार्टी इस दिन जारी कर सकती है लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की लिस्ट

निर्वाचन आयोग (Election Commission) की ओर से लोकसभा चुनाव 2024 का ऐलान कभी भी किया जा सकता है। इससे पहले सभी राजनीतिक दलों की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। समाजवादी पार्टी समेत कई दलों की ओर से अपने उम्मीदवारों का भी ऐलान कर दिया गया है। इस बीच खबर आई है कि आम आदमी पार्टी की ओर से भी जल्द ही लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों का ऐलान किया जा सकता है। आम आदमी पार्टी आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान कल मंगलवार को कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक, कल दोपहर में AAP की PAC की मीटिंग होगी। इसमें लोकसभा उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा होगी। जानकारी के मुताबिक, इसके बाद कल आम आदमी पार्टी अपने लोकसभा उम्मीदवारों के नाम जारी कर देगी।

10. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने जारी की 4 उम्मीदवारों की पहली सूची, राहुल गांधी-शशि थरूर के खिलाफ उतारे उम्मीदवार

इंडिया ब्लॉक (India Block) को झटका देते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party of India) ने सोमवार को केरल में आगामी लोकसभा चुनावों (Lok Sabha elections) के लिए अपने चार उम्मीदवारों की पहली सूची जारी (First list of four candidates released) की. सीपीआई ने तिरुवनंतपुरम से पन्नियन रवींद्रन (Panniyan Raveendran from Thiruvananthapuram) और वायनाड से एनी राजा (Annie Raja from Wayanad) को मैदान में उतारा है. वीएस सुनील कुमार त्रिशूर से और अरुण कुमार मावेलिकारा से चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि सीपीआई राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया ब्लॉक का हिस्सा है, फिर भी उसने केरल में उन दो सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं, जहां से कांग्रेस के दो बड़े नेता वर्तमान में सांसद हैं. कांग्रेस के शशि थरूर तिरुवनंतपुरम से और राहुल गांधी वायनाड से सांसद हैं. अगर राहुल गांधी वायनाड से लड़ते हैं तो उन्हें सीपीआई महासचिव डी राजा की पत्नी एनी राजा से चुनौती मिलेगी और शशि थरूर को सीपीआई के पन्नियन रवींद्रन से. सीपीआई के राज्य सचिव बिनॉय विश्वम ने तिरुवनंतपुरम में राज्य कार्यकारिणी की बैठक के बाद पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा की. वामपंथी लोकतांत्रिक मोर्चे में सत्तारूढ़ सीपीआई (एम) की सहयोगी पार्टी सीपीआई 20 लोकसभा सीटों में से 4 पर चुनाव लड़ेगी.

Share:

Next Post

देवास के बिजवाड़ में चल रहा किसानों का धरना प्रदर्शन, किसानों ने निकाली बाइक रैली, कन्नौद SDM को दिया ज्ञापन

Mon Feb 26 , 2024
बिजवाड़। इंदौर बुधनी रेलवे लाइन (Indore Budhni Railway Line), इंदौर बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग (Indore Betul National Highway), कर्णावत एक्सप्रेसवे, आउटर रिंग रोड इंदौर एवं मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पीथमपुर परियोजना में भूमि अधिग्रहण के प्रभावित किसानों का देवास जिले के बिजवाड़ चौराहे में चल रहा संयुक्त धरना प्रदर्शन तेरहवे दिन भी जारी रहा। धरना प्रदर्शन को […]