बड़ी खबर

मेरे गिरोह ने की मूसेवाला की हत्या – लॉरेंस बिश्नोई


नई दिल्ली । जेल में बंद गैंगस्टर (Jailed Gangster) लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने कबूल किया है कि प्रसिद्ध पंजाबी गायक (Famous Punjabi Singer) सिद्धू मूसेवाला (Siddhu Musewala) की निर्मम हत्या के पीछे (Behind the Brutal Murder) उनका गिरोह जिम्मेदार था (His Gang was Responsible) ।


28 वर्षीय मूसेवाला की 29 मई को उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब वह एक कार में यात्रा कर रहे थे और लगभग एक दर्जन हमलावरों ने उन पर 30 से अधिक गोलियां चलाईं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें ‘मृत’ घोषित कर दिया। सिंगर की ऑटोप्सी रिपोर्ट से पता चला है कि उनके शरीर पर गोली लगने के 19 निशान थे।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा, “उसने कबूल किया कि उसका गिरोह हत्या (मूसेवाला की हत्या) के लिए जिम्मेदार है, लेकिन यह भी कहा कि वह सीधे तौर पर इसके पीछे नहीं था, क्योंकि वह जेल में बंद है।” वर्तमान में मकोका (महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम) मामले में तिहाड़ जेल में बंद, बिश्नोई कथित तौर पर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब में उसके खिलाफ दर्ज पांच दर्जन से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल है। उसने एक बार बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल फिलहाल हर एंगल से घटना की जांच कर रही है और मामले में बिश्नोई से भी पूछताछ कर रही है। यह भी पता चला है कि गैंगस्टर बिश्नोई पुलिस को सहयोग नहीं कर रहा है। सूत्र ने कहा, “वह घटना के बारे में ब्योरा नहीं दे रहा है, लेकिन उसने कबूल किया है कि इस हत्या के पीछे उसका गिरोह था।”

इस बीच, लॉरेंस बिश्नोई के भतीजे सचिन बिश्नोई ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। उसने दावा किया था कि मूसेवाला की हत्या पिछले साल अगस्त में यूथ अकाली दल के नेता विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या का बदला था। सूत्रों ने बताया कि विक्की मिद्दुखेड़ा लॉरेंस बिश्नोई का करीबी दोस्त था।

Share:

Next Post

ये टी-शर्ट कलेक्शन है बेहद खास, आपके Look को मिलेगी नई पहचान

Fri Jun 3 , 2022
नई दिल्ली। टी-शर्ट (T-shirt) को लेकर अक्सर सभी की पसंद अलग-अलग होती है, किसी को कलर (Colour) पसंद नहीं आता तो किसी को साइज (Size) को लेकर समस्या का सामना करना पड़ता है, कभी कीमत को लेकर बात बनते बनते बिगड़ जाती है तो कभी मटेरियल को देखकर मन बदल जाता है। इन सभी कारणों […]