विदेश

Britain के आसमान में दिखाई दी रहस्‍यमय रोशनी, विस्‍फोट से दहशत में लोग

लंदन। ब्रिटेन (Britain) में एक तेज रोशनी के जमीन पर गिरने और धमाके(Blast) की आवाज से लोग दहशत (दहशत ) में आ गए। इस घटना का वीडियो (Video) अब सोशल मीडिया पर वायरल(Video viral) हो रहा है। देखने में यह किसी उल्कापिंड (Meteorite) की तरह लगता है। हालांकि अभी तक इस अनजान रोशनी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। कुछ लोगों का मानना है कि यह कोई रॉकेट या लड़ाकू विमान (Rocket or fighter plane) भी हो सकता है। जिसके सुपरसोनिक स्पीड से उड़ते समय सोनिक बूम के पैदा होने से यह आवाज सुनी गई।

रहस्यमयी रोशनी और आवाज से डरे लोग
इंग्लैंड के डेवन के निवासियों ने यह रहस्यमयी रोशनी और धमाके की तेज आवाज को 20 मार्च को सुना था। यहां की स्थानीय मीडिया डेवन लाइव ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि यह आवाज और रोशनी किसी उल्कापिंड के धरती पर गिरने के कारण सुनाई और दिखाई दी है। इस रोशनी को दोपहर में देखा गया था। जिसके बाद लोगों को धमाके की एक आवाज भी सुनाई दी थी।


इंग्लैंड के अधिकतर इलाकों में देखी गई यह घटना
बताया जा रहा है कि इस रोशनी को डेवन के अलावा एक्समिंस्टर में भी देखा गया। हालांकि, किसी ने यह नहीं बताया कि इस संभावित रोशनी का कारण क्या है। एक्समिंस्टर में जॉर्ज थोरपे ने डेवन लाइव बताया कि ध्वनि की आवाज को सुनने के 30-40 मिनट बाद उन्हें आकाश में एक अजीब-सा दिखने वाला विमान भी देखा। उन्होंने दावा किया कि बादलों के ज्यादा रहने के कारण वे तस्वीर नहीं ले सके और वह जहाज सोनिक बूम पैदा करने के बाद हवा में गायब हो गया।

क्या होती है सुपरसोनिक स्पीड
जब आपके सिर के ऊपर से कोई हवाई जहाज गुजरता है तो तेज आवाज सुनाई दी होगी। ऐसा लगता है कि जैसे कहीं कुछ फटा है लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं होता है। दरअसल जब कोई चीज ध्वनि या आवाज की रफ्तार से भी ज्यादा तेज रफ्तार से हवा से गुजरती है तो विस्फोट जैसी आवाज पैदा होती है। इस आवाज को ही सोनिक बूम कहा जाता है। सूनिक बूम से बड़ी मात्रा में ध्वनि ऊर्जा पैदा होती है। दरअसल हवाई जहाज आवाज से भी तेज रफ्तार से चलती है। इस रफ्तार को सुपरसोनिक स्पीड कहा जाता है।

सुपरसोनिक रफ्तार
जब किसी चीज की रफ्तार ध्वनि या आवाज की रफ्तार से ज्यादा होती है तो उसको सुपरसोनिक रफ्तार कहते हैं। निर्वात में ध्वनि की रफ्तार 332 मीटर प्रति सेकेंड होती है। जब कोई चीज 332 मीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार से भी ज्यादा रफ्तार से चलती है तो उसको ही सुपरसोनिक स्पीड कहा जाता है।

क्यों होता है सोनिक बूम?
विमान हवा में चलते समय ध्वनि तरंगें पैदा करता है। जब विमान ध्वनि की रफ्तार से कम गति से चलता है तो कोई खास फर्क नहीं पड़ता लेकिन जब विमान ध्वनि की रफ्तार से तेज चलता है तो यह सोनिक बूम पैदा करता है। बड़ी मात्रा में ध्वनि ऊर्जा पैदा होती है। जिस वजह से विमाने के आने से पहले कोई आवाज नहीं सुनाई देती लेकिन विमान के गुजरने के बाद ही तेज धमाके जैसी आवाज आती है। इस वजह से हमें विस्फोट या बादलों के गड़गड़ाहट जैसी आवाज सुनाई देती है।

Share:

Next Post

क्‍या China का बदलेगा इतिहास, मिला रहस्‍यमय सभ्‍यता का 3 हजार साल पुराना खजाना

Tue Mar 23 , 2021
पेइचिंग। दक्षिणी पश्चिमी चीन (Southwest China) में पुरातत्‍वविदों (Archaeologists) को एक अज्ञात सभ्‍यता (Unknown civilization) का अनमोल खजाना हाथ लगा है। इस खजाने से यह पता चलता है कि यह कभी अज्ञात सभ्‍यता का घर रहा होगा। पुरातत्‍वविद अगर इस अज्ञात सभ्‍यता के बारे में पता लगाने में सक्षम होते हैं तो चीन के इतिहास […]