भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

नजीराबाद: गया था नाना की खारी ठंडी करने और खुद डूब गया किशोर, मौत

  • पार्वती नदी में हुआ हादसा, पुलिस ने किया शव बरामद

भोपाल। नजीराबाद थाना इलाके में स्थित नाना की खारी ठंडी करने पहुंचे एक किशोर की पार्वती नदी में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। घटना के करीब 22 घंटे बाद नदी से उसका शव बरामद हुआ। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद बॉडी को मंगलवार की शाम परिजनों के हवाले कर दिया गया है। नजीराबाद थाना प्रभारी भरत प्रताप सिंह के मुताबिक राजेश अहिरवार पुत्र भंवरजी अहिरवार (15) ग्राम बहरावल का रहने वाला था। पिछले दिनों ग्राम सुनगा नजीराबाद में रहने वाले उसके नाना अमरसिंह का निधन हो गया था। सोमवार को राजेश अपने दो अन्य साथियों राजू अहिरवार और पर्वत सिंह अहिरवार के साथ नाना की खारी को ठंडी करने ग्राम मेगरानवीन स्थित पार्वती नदी पहुंचा था। खारी ठंडी करने के बाद तीनों लोग नदी में नहा रहे थे, तभी राजेश तेज बहाव में बहने लगा। दोनों साथियों ने उसके बचाने का प्रयास किया तो वह भी पानी में डूबने लगे। हालांकि वह दोनों किसी तरह किनारे पहुंच गए, लेकिन राजेश पानी में डूब गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भोपाल से गोताखोरों को बुलाया था, लेकिन राजेश का कुछ पता नहीं चला। करीब 22 घंटे बाद मंगलवार को शव पानी के ऊपर आया तो स्थानीय लोगों ने उसे बाहर निकाला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share:

Next Post

बंगाल की खाड़ी में बन रहा ऊपरी हवा का चक्रवात

Wed Oct 14 , 2020
राजधानी सहित प्रदेश के कई हिस्से बारिश के आसार भोपाल। चीन के समुद्र में बन रहे चक्रवात कमजोर पड़कर बंगाल की खाड़ी में पहुंच रहे है। खाड़ी में तापमान अपेक्षाकृत ज्यादा रहने से चक्रवात ऊर्जा पाकर कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो रहे हैं। इससे पूर्वी मप्र में वर्तमान में रुक-रुक कर बरसात का […]