देश

छिंदवाड़ा से ही चुनाव लड़ेंगे नकुलनाथ, MP प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कहा- जिसे कांग्रेस से जाना है वो जाए

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सांसद बेटे नकुलनाथ छिंदवाड़ा से ही लोक सभा का चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस के मध्य प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह ने 20 फरवरी को भोपाल में कहा कि नकुलनाथ कहीं नहीं जा रहे. वे अपने जिले से ही चुनाव लड़ेंगे. कमलनाथ को लेकर अटकलें सिर्फ अफवाह थी. वैसा कुछ था ही नहीं. सारी अफवाहें बीजेपी ने फैलाईं. कमलनाथ हमारे वरिष्ठ नेता. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 2 मार्च से मध्य प्रदेश से शुरू होगी.


इस यात्रा में राहुल अग्निवीरों, पटवारी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों और किसानों से मुलाकात करेंगे. इस यात्रा में कमलनाथ भी होंगे. सिंह ने आज कांग्रेस कार्यालय में विधायकों की बैठक भी बुलाई है. उन्होंने कहा कि बैठक में सभी विधायकों के साथ आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगे. विधायकों के साथ राहुल गांधी की न्याय यात्रा में सहभागिता पर चर्चा होगी. इस बैठक में कमलनाथ भी ऑनलाइन शामिल होंगे. सिंह ने यह भी कहा कि जो कांग्रेस की रीति-नीति नहीं मानता, उसके लिए दरवाजे खुले हैं, वो जा सकता है.

Share:

Next Post

मनचला ससुर नई नवेली बहू को अकेली देखकर बोला- मुझे से दोस्ती करोगी, मना किया तो तोड़ दी सारी हदें

Tue Feb 20 , 2024
अजमेर: राजस्थान के अजमेर में एक ससुर द्वारा अपनी नई नवेली पुत्रवधू से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. शर्मसार कर देने वाला यह मामला अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र से जुड़ा है. पीड़ित महिला ने अपने ससुर पर छेड़छाड़ करने और दोस्ती करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है. महिला […]