क्राइम देश

नालासोपारा मर्डर मामला : लिव-इन पार्टनर की हत्‍या कर गद्दे में ठूंसी थी लाश फिर पहुंचा था सरेंडर

मुंबई (Mumba)। दिल्ली में लिव-इन में रह रही श्रद्धा वालकर और निक्की यादव हत्याकांड (Delhi Najafgarh Case) का मामला अभी शांत हुआ नहीं कि ऐसी घटना महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर (Palghar) जिले से सामने आई है जहां पालघर जिले 27 वर्षीय हार्दिक शाह नाम के शख्स ने अपनी लिव-इन पार्टनर मेघा थोरवी की हत्या कर दी। हार्दिक शाह और मेघा थोरवी दोनों एक साथ नालासोपारा के विजयनगर (Vijayanagar of Nalasopara) में किराये के एक फ्लैट में रहते थे। जानकारी के मुताबिक हार्दिक शाह तुलिंज पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करने गया था कि उसने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी थी और उसके शव को नालासोपारा में उनके किराए के कमरे में बिस्तर में छिपा दिया है!

इस मामले में पुलिस का कहना है कि हार्दिक ने लगभग दो घंटे पुलिस स्टेशन के आसपास बिताए, लेकिन कबूल करने की हिम्मत नहीं जुटा सका और आखिरकार शहर छोड़कर भाग गया। जिसके बाद शाह को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया और बुधवार 15 फरवरी को मुंबई लाया गया. मुंबई लाने के बाद उसे वसई की एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां उसे 21 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।



एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शाह तुलिंज पुलिस स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में अपराध करने के लगभग दो घंटे बाद तक देखा गया है, लेकिन वह पुलिस स्टेशन नहीं आया . बाद में राजस्थान के लिए ट्रेन लेकर भाग गया। उन्होंने कहा कि हमने शाह से थाने के बाहर उनकी उपस्थिति के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि वह यह तय करने के लिए मानसिक स्थिति में नहीं था कि उसे क्या करना है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि शाह ने उनसे कहा कि वह अपराध कबूल करना चाहता था, लेकिन इसके साथ ही वह यह भी सोच रहा था कि वह अपनी अपनी लिव-इन पार्टनर मेघा थोरवी के शव को कैसे ठिकाने लगाए।

तुलिंज थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेंद्र नागरकर ने कहा कि अगर शाह गुनाह कबूल करना चाहता था तो उन्हें अंदर आना चाहिए था और हमें अपराध के बारे में बताना चाहिए था। उन्होंने कहा कि शाह ने पुलिस को बताया कि वह अंदर आने और अपने अपराध की रिपोर्ट करने का साहस नहीं जुटा सका। हार्दिक शाह और पेशे से नर्स मेघा लिव-इन रिलेशनशिप में थे और उन्होंने पिछले दो महीनों से नालासोपारा के सीता सदन में एक कमरा किराए पर लिया था।
मामला है कि महाराष्ट्र के हार्दिक शाह नाम के शख्स ने 11 फरवरी को रुपयों को लेकर हुए झगड़े के चलते अपनी 40 वर्षीय लिव-इन पार्टनर मेघा थोरवी की तौलिया से गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को बिस्तर में छिपा दिया। हार्दिक ने फरार होने से पहले बेड को छोड़कर घर का सारा फर्नीचर बेच डाला।

बताया जा रहा है कि मेघा की हत्या का पता तब चला जब बिल्डिंग के निवासियों ने अपार्टमेंट से निकलने वाली बदबू की सूचना दी और स्थानीय पुलिस अधिकारियों को बुलाया, जिन्होंने कमरे का दरवाजा खोला और महिला का शव पाया।

Share:

Next Post

क्‍या है जमीयत उलेमा-ए-हिंद, जहां मदनी परिवार का है रहता है राज

Thu Feb 16 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi)। केंद्र हो या राज्य में सरकार किसी की भी हो लेकिन रसूखदार मदनी परिवार (Influential Madani Family) का हर सरकार में दखल रहता है। देश में समाजिक सौहार्द और मुसलमानों (social harmony and muslims) के धार्मिक नेतृत्व देने के लिए बनाई गई संस्था जमीयत उलेमा-ए-हिंद (Jamiat Ulema-e-Hind) सुर्खियों में है। राजधानी […]