इंदौर। गुजरात की जेल में बंद गोलू खान के दो गुर्गो को क्राइम ब्रांच ने कई तरह की ड्रग्स के साथ पकड़ा था। इनके मोबाइल की कॉल डिटेल से इंदौर के कई एजेंटों के नाम का खुलासा हुआ है, वहीं इस मामले में धार की एक महिला की भी क्राइम ब्रांच तलाश कर रही है। तीन दिन पहले क्राइम ब्रांच ने धार के मोहसीन और शाहबाज को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उनके पास से 102 ग्राम एमडी, चार किलो गांजा, डेढ़ किलो चरस जब्त की थी। इन लोगों ने बताया था कि वे गुजरात की भरूच जेल में बंद गोलू खान के लिए काम करते हैं। पुलिस ने अब इनके मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली है, जिसमें इंदौर में एक दर्जन से अधिक उनके साथियों के नाम सामने आए हैं।
इसके अलावा धार की एक महिला का भी नाम सामने आया है। इसके बाद अब पुलिस धार की महिला की तलाश कर रही है, वहीं इंदौर में चंदननगर, खजराना, आजादनगर सहित आधा दर्जन स्थानों पर रहने वाले उसके स्थानीय एजेंटों की जानकारी जुटा रही है। बताते हैं कि वह राजस्थान के शोएब लाला से ड्रग्स लेता था, लेकिन उसके जेल जाने के बाद उसके गुर्गे शहर में कई तरह की ड्रग्स सप्लाई कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि इंदौर में आने वाली ड्रग्स का एक बड़ा हिस्सा यही गिरोह शहर में सप्लाई करता था। इनके पकड़े जाने पर ड्रग्स पर कुछ हद तक रोक लग सकेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved