आचंलिक

नपा का 318 करोड़ से अधिक का बजट पास, बहेगी विकास की गंगा

  • शहर के सर्वांगीण विकास का बजट बनाया गया है : नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर

सीहोर। शहर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का बजट बनाया गया है। इसमें नागरिकों की हर सुविधा का ध्यान रखा गया है। करीब 318 करोड़ से अधिक के बजट में सबसे ज्यादा 69 करोड़ अमृत योजना मिशन 2.0 के तहत खर्च होंगे। उक्त विचार शहर के नगर पालिका के सभाकक्ष में प्रस्तावित बजट वित्तीय वर्ष 2023-24 का सर्व सम्मति से बजट पेश करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहे। उन्होंने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में इस वर्ष बजट में 75 करोड़ रुपए की वृद्धि की है, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आशीर्वाद से शहर को महानगर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। बजट बैठक के दौरान सभापति अजय पाल राजपूत, नगर पालिका सीएमओ योगेन्द्र पटेल, उपाध्यक्ष विपिन सास्ता, कार्य पालन यंत्री रमेश वर्मा, कार्यालय अधीक्षक चंद्रप्रकाश राठौर, समस्त पार्षद के अलावा पत्रकारगण और क्षेत्रवासी शामिल थे। जिन्होंने शहर के अरबों रुपए के इस बजट को सर्व स िमति से हर्ष व्यक्त करते हुए पूरे हर्ष के साथ अपना समर्थन किया।


उन्होंने बताया कि इसमें पानी की लाइन के साथ सीवर लाइन बिछाने के अलावा पार्कों का सौंदर्यीकरण, घाटों का नवनिर्माण, डामरीकरण कार्य, आडोटोरियम हाल, नवीन बस स्टैंड निर्माण पर करीब 25 करोड़, जिम/स्विमिंग पूल निर्माण, शहर में स्टेडियम निर्माण, ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन ट्रंचिंग ग्राउंड, नवीन कार्यालय भवन ग्रीन ब्लिडिंग, सोलर प्लांट, शहीद स्मारक सौंदर्यीकरण, मु यमंत्री घोषण से विकास कार्य, ट्रंचिंग ग्राउंड में लीगेसी वेस्ट का बायोरेमेडियेशन और नवीन दुकान/का प्लेक्स निर्माण आदि किया जाना है।

Share:

Next Post

कलेक्टर के निर्देश पर गेंहू उपार्जन का कार्य शुरू

Tue Mar 28 , 2023
विदिशा। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने कल सायलो उपार्जन केन्द्र पर कृषक बुदेंल सिंह के साथ फीता काटकर शुभांरभ किया। सबसे पहले कांकरखेडी के कृषक शुभम शर्मा की ट्रेक्टर ट्राली ने सायलो उपार्जन केन्द्र के अन्दर प्रवेश किया इसके पश्चात् घाटखेडी के कृषक बुन्देल सिंह, यश कुमार दांगी की ट्रालियों ने प्रवेश किया है। कलेक्टर ने […]