विदिशा। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने कल सायलो उपार्जन केन्द्र पर कृषक बुदेंल सिंह के साथ फीता काटकर शुभांरभ किया। सबसे पहले कांकरखेडी के कृषक शुभम शर्मा की ट्रेक्टर ट्राली ने सायलो उपार्जन केन्द्र के अन्दर प्रवेश किया इसके पश्चात् घाटखेडी के कृषक बुन्देल सिंह, यश कुमार दांगी की ट्रालियों ने प्रवेश किया है।
कलेक्टर ने तीनो कृषको से संवाद कर उपार्जन कार्यो के संबंध में चर्चा की साथ ही उनके द्वारा ट्रेक्टर ट्रालियों में लाए गए गेंहू को हाथ में लेकर गुणवत्ता की जानकारी प्राप्त की है। इस अवसर पर जिला आपूर्ति अधिकारी व नोडल श्रीमती रश्मि साहू, कॉ-आपरेटिव बैंक के सीईओ श्री विनय प्रकाश सिंह, नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक अरूण जैन के अलावा स्टील सायलो उपार्जन केन्द्र को क्रियान्वित कराने वाले अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहेंं।
जनपद सदस्यों ने सीईओ पर भष्टाचार का आरोप लगाया था जनपद सदस्यों ने एसडीएम रोशन राय को ज्ञापन देकर की जांच की मांग गंजबासौदा। जनपद सदस्यों में भारी नाराजगी देखी गई। लगभग 80 लाख के निर्माण कार्य के ठहराव प्रस्ताव बिना जनपद सदस्यों की सहमति से सोमवार को हुई बैठक के रजिस्टर में लिख दिए […]
नागदा। श्रीश्याम परिवार की अगुवाई में दो दिनी आयोजन की शुरुआत हो गई। मंगलवार दोपहर करीब 1.30 बजे राजस्थान खाटू श्याम मंदिर के पुजारी शक्तिसिंह चौहान के नेतृत्व में नागदा पहुंची, अखंड ज्योति यात्रा की खाचरौद नाका पर अगवानी कर इसे वाहन रैली के रुप में गवर्नमेंट कॉलोनी स्थिति खाटू श्याम मंदिर पहुंचाया गया। वाहन […]
झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार, गरीबों की जान के साथ कर रहे खिलवाड़ सिरोंज। नगर सहित अंचलों के लोगों के जान से खिलवाड कर रहे झोलाछाप डॉक्टरों पर आखिरकार कार्रवाई कब होगी जिसमें गरीब तबके के लोग आए दिन इन नौसिखिया झोलाछाप डॉक्टरों का शिकार होकर अपनी जान गवा रहे हैं। शहर की गलियों से लेकर […]
सीहोर। कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेस नेता शशांक सक्सेना क्षेत्र में काफी सक्रिय हैं। पार्टी की विचार धारा से युवाओं को वह जोड़ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में वह हाथ से हाथ जोड़ो और मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान के तहत युवाओं के साथ बैठकें आयोजित कर रहे हैं। […]