इंदौर न्यूज़ (Indore News)

नारकोटिक्स विंग इंदौर ने जब्त की 80 किलो 250 ग्राम अफीम

  • अंतरराष्ट्रीय कीमत 02 करोड़ 40 लाख रुपये आंकी गयी

विजय मोदी, मंदसौर। 28 अप्रैल की रात मुखबिर से सब इंस्पेक्टर अजय कुमार शर्मा को सूचना मिली कि आरोपी सूजाना राम पिता ठाकरा उम्र 40 साल निवासी ग्राम समो की ढाणी थाना सेडवा जिला बाड़मेर, राजस्थान कुल 80 किलो 250 ग्राम अफीम जिसकी कीमत 02 करोड़ 40 लाख है। लेकर राजस्थान जा रहा है। इसे पकड़कर थाने में अपराध क्रमांक 04/23 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। विंग आगे की जाँच कर रही है।

Share:

Next Post

बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज दो में से पहली एफआईआर की प्रति प्रदर्शनकारी पहलवानों को सौंप दी गई

Sat Apr 29 , 2023
नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने शनिवार को कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष (WFI President) बृज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ दर्ज की गई (Registered) दो एफआईआर में से एक की प्रति (Copies of First of Two FIRs) जंतर-मंतर पर (At Jantar Mantar) प्रदर्शन कर रहे पहलवानों […]