इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आधा दर्जन स्थानों पर नर्मदा लाइनें फूटीं, हजारों लीटर पानी की बर्बादी

नगर निगम हर साल जलूद से पानी लाने पर खर्च करता है 250 करोड़ और यहां…

इंदौर। हर साल नगर निगम (Nagar Nigam) जलूद से नर्मदा (Narmada) का पानी इंदौर (Indore)लाने के लिए 250 करोड़ रुपए का बिजली बिल चुकाता है और इसके अलावा अन्य खर्च अलग हैं। इन सबके बावजूद शहर में पानी की बर्बादी लगातार जारी है। कई स्थानों पर आठ से दस दिनों तक फूटी लाइनों से पानी बहता रहता है, लेकिन नर्मदा प्रोजेक्ट का अमला अपने ही कामों में व्यस्त रहता है। आधा दर्जन स्थानों पर पिछले आठ-दस दिनों से हजारों लीटर पानी रोज बह रहा है। रहवासी शिकायत करते हैं, पर अफसर अनसुनी कर देते है।


शहर में 95 से ज्यादा पानी की नई-पुरानी टंकियों से हर रोज 450 एमएलडी पानी सप्लाई किया जाता है। इसके लिए बड़ी संख्या में टंकियों पर नर्मदा प्रोजेक्ट का स्टाफ तैनात रहता है। कई स्थानों पर नर्मदा की लाइन फूटने और सडक़ों पर व्यर्थ हजारों लीटर पानी बहने की शिकायतें रोज नर्मदा कंट्रोल रूम पर आती हैं, लेकिन उनके मामले में क्या कार्रवाई हुई यह अफसर भी बाद में पता नहीं लगाते। पिछले दस दिनों से बीआरटीएस के शालीमार टाउनशिप के सामने, मंगलसिटी मॉल के सामने, रेसकोर्स रोड, बांगड़दा, खजराना चौराहा, आनंद बाजार सहित कई स्थानों पर नर्मदा की लाइनें फूटी हैं और वहां रोज सुबह आसपास की सडक़ें पानी से लबालब रहती हैं। रहवासियों से लेकर दुकानदारों ने भी फोन लगाकर शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। नर्मदा प्रोजेक्ट के अफसरों के मुताबिक हर साल जलूद से नर्मदा का पानी यहां लाने के लिए 250 करोड़ का बिजली बिल भी निगम को देना पड़ता है। इसके अलावा टंकियों और लाइनों के मेंटेनेंस से लेकर बड़ी संख्या तैनात स्टाफ को प्रतिमाह लाखों रुपए का वेतन देना पड़ता है, मगर इनके बावजूद नर्मदा प्रोजेक्ट का स्टाफ भी इन मामलों में लापरवाही कर रहा है।

Share:

Next Post

तीन घंटे घर को सूना क्या छोड़ा कारोबारी के यहां से लाखों का माल उड़ा ले गए चोर

Mon Dec 11 , 2023
इंदौर। शहर कितना सुरक्षित है इस घटना के बाद इस सवाल का जबाव मिल जाएगा। एक कारोबारी ने महज तीन घंटे के लिए घर सूना क्या छोड़ा चोर लाखों का माल बटोर ले गए। फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में लगी हुई है। महालक्ष्मी नगर में कारोबारी पवन जैन का घर का है। बताया जा […]