भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

Shivraj Cabinet में नरोत्तम मिश्रा नंबर वन मंत्री

  • इंदौर जिले का प्रभारी मंत्री बनाया, भार्गव दूसरे नंबर पर

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने एक साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मंत्रियों को जिलों के प्रभार दे दिए हैं। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) को इंदौर जिले केा प्रभारी बनाया गया है। साथ ही नरोत्तम शिवराज कैबिनेट (Narottam Shivraj Cabinet) में सबसे ताकतवर और नंबर वन मंत्री हो गए हैं। वरिष्ठ मंत्री गोपाल भार्गव (Senior Minister Gopal Bhargava) नंबर दो पर हैं। उन्हें जबलपुर औ निवाड़ी जिले का प्रभार सौंपा गया है। जबकि अपनी करीबी मंत्री भूपेन्द्र सिंह (Minister Bhupendra Singh) को भोपाल का प्रभारी मंत्री बनाया है। पिछले कार्यकाल में भूपेन्द्र को इंदौर जिले का प्रभार सौंपा गया था।
प्रदेश सरकार में ३० मंत्री हैं। जिनमें से २२ मंत्रियों को दो-दो जिलों का प्रभार सौंपा गया है। जबकि भूपेन्द्र सिंह, नरोत्तम समेत ८ मंत्रियों को एक-एक जिले का प्रभार दिया गया है। चूंकि प्रदेश में आज से तबादलों से प्रतिबंध हट गया है। ऐसे में जिलों में तबादले प्रभारी मंत्री की अनुशंसा से ही किए जाएंगे। इससे पहले सरकार ने ३० जून की देर शाम जिलों के प्रभारी मंत्रियों का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री ने दो महीने पहले अप्रैल में ही कोरोना से निपटने के लिए मंत्रियों को जिलों का कोविड प्रभारी बनाया था। ज्यादातर मंत्रियों को गृह जिलों की कमान सौंपी गई थी।

सिंधिया-तोमर में बंटे ग्वालियर-चंबल
मंत्रियों को जिलों का प्रभार बंटने के साथ ही सियासत में ग्वालियर-चंबल के बंटवारे की चर्चा चल पड़ी है। ग्वालियर संभाग के जिलों का प्रभार सिंधिया समर्थक मंत्रियों को दिया गया है। भिंड जिले का प्रभार भी सिंधिया समर्थक गोविंद सिंह को दिया है। चंबल के श्योपुर और मुरैना जिले का प्रभार केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के करीबी मंत्री भारत सिंह कुशवाह को दिया गया है।

कैबिनेट के टॉप-टेन मंत्री
मंत्रिमंडल में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पहले नंबर पर हैं। जबकि लोनिवि के मंत्री गोपाल भार्गव दूसरे नंबर आ गए हैं, वरिष्ठता में पहले भार्गव पहले नंबर पर थे। उन्हें जबलपुर और निवाड़ी का प्रभार सौंपा है। तीसरे नंबर पर सिंधिया समर्थक तुलसी सिलावट हैं। उन्हें ग्वालियर-हरदा का प्रभार मिला है। सिलावट भाजपा नेता ज्योतिरदित्य सिंधिया के बेहद करीबी हैं। सतना, नरसिंपुर के प्रभारी बनाए गए वन मंत्री विजय शाह चौथे नंबर हैं। पांचवे नंबर पर वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा हैं, उन्हें उज्जैन कटनी का प्रभार दिया है। वरिष्ठता के हिसाब से छह नंबर पर खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह हैं। सातवें नंबर पर खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया हैं, उन्हें देवास और आगर-मालवा का प्रभार दिया है। मुख्यमंत्री के करीबी माने जाने वाले नगरीय प्रशासन विभाग के मंत्री भूपेन्द्र सिंह आठवें नंबर पर हैं, इन्हें भोपाल का प्रभार मिला है। नवें नबर पर अजजा मंत्री मीना सिंह हैं, इन्हें सीधी, अनूपपुर का प्रभार दिया है। दस नंबर पर कृषि मंत्री कमल पटेल हैं, उन्हें खरगोन, छिंदवाड़ा का प्रभार मिला है।

Share:

Next Post

Modi Cabinet में Madhya Pradesh से बनेंगे दो मंत्री, एक हटेंगे

Thu Jul 1 , 2021
सिंधिया का नाम तय, विजयवर्गीय, राकेश का नाम भी चर्चा में भोपाल। केंद्रीय मंत्रिमंडल (Central Cabinet) का जल्द ही विस्तार एवं फेरबदल होने जा रहा है। पिछले एक महीने में मप्र, उप्र, कर्नाटक में राजनीतिक गतिरोध खत्म करने के बाद भाजपा (BJP) संगठन का फोकस केंद्रीय मंत्रिमंडल (Focus Union Cabinet) पर हैं। मप्र कोटे से […]