मनोरंजन

नसीरुद्दीन शाह ने अब साउथ फिल्मों को लपेटा, कहा-‘मैं RRR-Pushpa जैसी…

नई दिल्‍ली (New Dehli)। नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah)का किसी इवेंट में जाना और वहां कोई ऐसी बात कहना जो चर्चा (Discussion)में आ जाए, यह अब आम हो गया है. बीते दिनों बॉलीवुड (Bollywood)की फिल्मों ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘गदर 2’ पर तीखे बोल (sharp words)बोलने के बाद नसीरुद्दीन शाह ने अब साउथ की फिल्मों (movies)को भी आड़े हाथों ले लिया है. हाल ही एक इवेंट में पहुंचे नसीरुद्दीन ने साउथ में ब्लॉकबस्टर साबित हुईं दो फिल्मों ‘आरआरआर’ और ‘पुष्पा’ को लेकर​ कमेंट किया. नसीर के अनुसार, ये फिल्में वे देख ही नहीं सके.’


नसीरुद्दीन शाह अपनी बातें खुलकर कहते हैं और इस कारण उन्हें कई बार अपने साथियों की नाराजगी का भी सामना करना पड़ता है. नसीर ने जब ‘गदर 2’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर बयान दिया था तो यह मेकर्स को बुरा लगा था. अनिल शर्मा, विवेक अग्निहोत्री, पल्लवी जोशी समेत सभी ने उनकी बातों पर असहमति व्यक्त की थी.

एसएस राजामौली नहीं, मणिरत्नम
नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही वीआर युवा को दिए इंटरव्यू में साउथ सिनेमा पर अपनी बात रखी. उनका कहना था, ‘रामप्रसाद की तेरहवीं’ और ‘गुलमोहर’ जैसी फिल्में अपने आप अपनी जगह बना लेंगी. मुझे युवा पीढ़ी पर भरोसा है, वे विकसित हैं और उन्हें काफी ज्ञान है. मुझे समझ नहीं आता कि थ्रिल और हद पौरुष वाली फिल्में देखकर दर्शकों को क्या मिलता है. मैंने ‘आरआरआर’, ‘पुष्पा’ देखने की कोशिश की, मुझसे देखी नहीं गई. मैंने मणि रत्नम की फिल्म पूरी देखी क्योंकि वे काबिल फिल्ममेकर हैं. उनका कोई एजेंडा नहीं है. मैं ऐसी फिल्में देखने के बाद कुछ और इमेजिन नहीं कर पाता सिवाय थ्रिल के. आपके दिल के अंदर के जो जज्बात छिपे हुए हैं, उन्हें फीड करके एक खुशी का अहसास होता है और वह कई दिन तक रहता है. मैं ऐसी ‘आरआरआर’ और ‘पुष्पा’ जैसी फिल्में कभी देखने ना जाऊं.’

खूबसूरती में बेटी को टक्कर दे रहीं श्वेता तिवारी

नसीर ने इस दौरान ‘कबीर सिंह’ जैसी फिल्मों के लिए कहा, ‘मर्दों की इनसिक्योरिटी बढ़ रही है इसलिए पौरुष दिखाने वाली फिल्मों पर और भी जोर दिया जा रहा है. अमेरिका में तो मार्वल की दुनिया चल रहा है, जहां सब सुपरहीरो हैं.’

Share:

Next Post

जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र मंच से जस्टिन ट्रूडो को सुनाई खरी-खरी, कनाडा को पढ़ाया आतंकवाद और क्षेत्रीय अखंडता का पाठ

Wed Sep 27 , 2023
संयुक्त राष्ट्र (United Nations) । भारत (India) ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों से आतंकवाद, चरमपंथ और हिंसा पर अपनी प्रतिक्रिया तय करने में ‘राजनीतिक सहूलियत’ को आड़े नहीं आने देने का आह्वान किया. यह बयान एक खालिस्तानी अलगाववादी (Khalistani separatist) की हत्या को लेकर जारी कूटनीतिक गतिरोध के बीच कनाडा (Canada) पर […]