भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश राजनीति

राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक रविवार को, वर्चुअली शामिल होंगे प्रदेश पदाधिकारीः विष्णुदत्त शर्मा

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक (National Working Committee meeting of Bharatiya Janata Party) रविवार, 7 नवंबर को दिल्ली में आयोजित की जा रही है। बैठक का शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी.नड्डा (National President Shri JP Nadda) करेंगे एवं समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के संबोधन से होगा। इस बैठक में मध्यप्रदेश के कुल 21 पदाधिकारी भाग लेंगे। यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने शनिवार को मीडिया से चर्चा के दौरान दी।

विशेष तौर पर सजाया गया कुशाभाऊ ठाकरे कक्ष
प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने मीडिया को बताया कि इस बैठक में मध्यप्रदेश के 11 पदाधिकारी व कार्यकर्ता दिल्ली में उपस्थित रहेंगे, जबकि 10 पदाधिकारी प्रदेश कार्यालय के कुशाभाऊ ठाकरे कक्ष से इस बैठक में वर्चुअली भाग लेंगे। श्री शर्मा ने कहा कि इस बैठक के लिए कुशाभाऊ ठाकरे कक्ष को विशेष तौर पर सजाया गया है, जो प्रदेश की लोकसंस्कृति एवं लोकजीवन की झलक दिखाता है। उन्होंने बताया कि बैठक प्रातः 10 बजे शुरू होगी। उद्घाटन सत्र के पश्चात बैठक में दिवंगत पार्टीजनों, राष्ट्रीय विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शोक प्रस्ताव लाया जाएगा। इसके उपरांत देश की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों के संबंध में एक राजनीतिक प्रस्ताव भी लाया जाएगा।



प्रधानमंत्री जी के स्वागत और जनजातीय गौरवदिवस की तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता
श्री शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में राजा शंकरशाह और रघुनाथशाह के बलिदान दिवस के कार्यक्रम में भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की थी। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हमारे प्रधानमंत्री  भोपाल आ रहे हैं, यह प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए गौरव का विषय है। इसे लेकर सभी कार्यकर्ता उत्साहित हैं और वे माननीय प्रधानमंत्री जी के स्वागत तथा जनजातीय गौरव दिवस समारोह को और भी गौरवशाली बनाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। श्री शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री इस समारोह में ही जनजातीय विकासखंडों में घर-घर राशन योजना का भी शुभारंभ करेंगे।

जनता का भला नहीं, झूठ बोलकर गुमराह करना चाहती है कांग्रेस
प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर विपक्षी दलों ने जनता को गुमराह करने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया है। श्री शर्मा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती करके जनता को जो तोहफा दिया है, उसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के इस फैसले से प्रदेश के आम लोगों तथा किसानों को राहत मिलेगी। कांग्रेस शासित राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम न होने के प्रश्न पर श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस वास्तव में सिर्फ झूठ बोलना चाहती है, जनता को गुमराह करना चाहती और शोर मचाना चाहती है। वह जनता का भला नहीं चाहती। और अब यही बात जनता के सामने आ गई है। कांग्रेस नेता दिग्विजयसिंह की टिप्पणी के संबंध में पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए श्री शर्मा ने कहा कि जो व्यक्ति कन्यापूजन के खिलाफ है, दीपावली मनाने के खिलाफ है, सैनिकों के शौर्य का प्रमाण मांगता है, 24 घंटे झूठ बोलता है और राजनीति में आप्रसांगिक हो चुका हो, उसके बारे में कुछ न कहना ही ठीक है। श्री शर्मा ने कहा कि दिग्विजयसिंह का यह रवैया सिर्फ राजनीति नहीं, बल्कि कांग्रेस पार्टी के लिए भी दुर्भाग्यपूर्ण है और उसे इस बारे में चिंतन करना चाहिए।



डॉ. शिशुपाल यादव का किया स्वागत
पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने पृथ्वीपुर विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक डॉ. शिशुपाल यादव का स्वागत किया। उन्होंने आशा जताई कि अब पृथ्वीपुर भयमुक्त होकर विकास के रास्ते पर चलेगा। पत्रकारवार्ता के दौरान प्रदेश महामंत्री श्री पंकज चतुर्वेदी, प्रदेश प्रवक्ता श्री पंकज चतुर्वेदी एवं प्रदेश मंत्री श्री राहुल कोठारी उपस्थित रहे।

Share:

Next Post

बाबा जा रहे, इलेक्शन में न उतरें - अखिलेश यादव

Sat Nov 6 , 2021
लखनऊ। यूपी के सीएम योगी (UP CM Yogi) के चुनाव लड़ने (Contest election) के ऐलान पर सपा प्रमुख (SP chief) अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने तंज कसकर कहा है कि बाबा जा रहे हैं (Baba is going) , इलेक्शन में न उतरें (Don’t contest elections) । यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मीडिया से […]