जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

Navratri Recipe : व्रत में क्यों खाना चाहिए देसी घी, जानिए इसके पांच फायदे..

भोपाल (Bhopal)। पितृपक्ष के बाद शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) शुरू हो जाएंगे। हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि (Navratri 2023) का खास महत्व है। मां दुर्गा की उपासना के लिए साल में चार बार नवरात्रि मनाई जाती है, दो गुप्त नवरात्रि और दो प्रत्यक्ष (चैत्र और शारदीय) नवरात्रि (Navratri 2023) होती है।

देश में हिंदू धर्म में नौ दिन के नवरात्रों को बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है. इसमें नौ दिनों तक व्रत रखने के साथ ही माता के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. साल के अंत में आने वाले शारदीय नवरात्र इस बार 15 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे हैं और इनका समापन 24 अक्टूबर को होगा. नवरात्रि के दौरान जो भक्त व्रत नहीं भी रख पाते हैं. प्याज, लहसुन से भी दूरी बनाकर रखते हैं. वहीं एक्सपर्ट बताते हैं कि व्रतियों को सेहत को ध्यान में रखते हुए एक अलग डाइट प्लान फॉलो करना चाहिए. इन 9 दिनों के व्रत में देसी घी को जरूर शामिल करना चाहिए. इसकी वजह घी का सबसे शुद्ध होने के साथ ही सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होना है. इसे स्वास्थ्य को पूर्ण रूप से व्रत के दौरान 5 फायदे मिलते हैं.

व्रत रखने के दौरान देसी घी खाने शरीर चुस्त दुरुस्त बना रहता है. कमजोरी से दूर रहने के साथ ही एनर्जी भी भरपूर रहती है. साथ ही पाचन क्रिया एक सही रहती है. यह स्वाद बढ़ाने के साथ ही बीमारियों से दूर रखता है. आइए जानते हैं व्रत में देसी घी खाने के फायदे…



दर्जनों पोषक तत्वों से भरपूर है देसी घी
देसी घी शुद्ध होने के साथ ही पोषक तत्वों से भरपूर होता है. इसमें न्यूट्रिशन से लेकर विटामिन ए, डी, ई और भरपूर मात्रा में मिनरल पाए जाते हैं. नवरात्र में व्रत के दौरान ये मिनरल बॉडी को सर्दी, जुकाम से बचाने के साथ ही हड्डियों को मजबूत तदरुस्त बनाएं रखने में मदद करते हैं. घी ओवरऑल हेल्थ के लिए फायदेमंद होता है. यह स्किन को भी ड्राई होने से बचाता है.

शरीर में बनी रहती है एनर्जी
शारदीय नवरात्र के साथ ही सर्दी का मौसम शुरू हो जाता है. ऐसे में घी का सेवन सेहत के लिए लाभदायक होता है. इसे खाने से शरीर में एनर्जी बनी रहती है, जिसे आपको थकान या सुस्ती महसूस नहीं होती. दिन भर बॉडी थकती नहीं है. साथ ही हेल्दी फैट रहता है, जो सेहत को लाभ पहुंचाता है.

पाचन तंत्र को रखता है सही
नवरात्रि में 9 दिनों के व्रत के दौरान अक्सर लोगों का पाचन तत्व बिगड़ जाता है. इसमें कब्ज से लेकर गैस की दिक्कत होने लगती है. ऐसे में देसी घी का सीमित मात्रा में नियमित सेवन इन सभी समस्याओं को दूर रखता है. यह पाचन तंत्र को बढ़ावा देने के साथ ही मेटाबॉलिज्म को तेज करता है. कब्ज और गैस की समस्या होने से रोकता है.

पेट रहता है भरा
व्रत के दौरान कुछ लोगों को भयंकर भूख लगने लगती है. इस वजह से लोग ओवर इटिंग का शिकार भी हो जाते हैं. ऐसे में देसी घी का सेवन भूख को रोकने के साथ ही संतुष्ट महसूस कराता है. यह काफी समय तक पेट को भरा सा रखता है. भूख लगने की संभावना को धीरे धीरे कंट्रोल कर देता है.

स्वाद बढ़ाता है
देसी घी खाने में स्वाद और सुगंध दोनों बढ़ाता है. यह खाने में शुद्धता मिलाने के साथ ही परंपरा अनुसार, मन को शांति देता है. यह शरीर को एनर्जी देने के साथ ही खाने में स्वाद घोल देता है.

Share:

Next Post

ग्वालियर: नारकोटिक्स अधीक्षक सेल्वा मुरूगन ने की आत्महत्या

Sun Oct 8 , 2023
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में नारकोटिक्स अधीक्षक सेल्वा मुरूगन (Narcotics Superintendent Selva Murugan) ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने 4 अक्टूबर को सल्फास मिलाकर कोल्डड्रिंक (cold drink) पी ली थी। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती (admitted to hospital) किया गया था। यहां इलाज के दौरान 7 अक्टूबर को उनकी मौत […]