देश

 नक्सलियों ने पोस्टरबाजी कर चार दिनों तक परियोजना बंद करने का जारी किया फरमान

चतरा।  प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के उग्रवादियों ने चतरा के टंडवा थाना क्षेत्र में संचालित सीसीएल की अम्रपाली कोल परियोजना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर पोस्टर व बैनर चिपकाकर सनसनी फैला दी है। टीएसपीसी उग्रवादियों ने कोयलांचल के कुमरांगकला व शिवपुर रेलवे साइडिंग समेत कई स्थानों पर पोस्टर व बैनर चिपकाया है। पोस्टर और बैनर के सहारे टीएसपीसी उग्रवादी एक बार फिर कोयलांचल में अपनी जोरदार धमक देने के फिराक में लगे हैं। पोस्टर और बैनर में उग्रवादियों ने सीसीएल प्रबंधन और ट्रांसपोर्टरों को सचेत किया है। इतना ही नहीं 13 से लेकर 16 दिसंबर तक परियोजना बंद रखने की चेतावनी भी दी गई है। पोस्टर के जरिए यह कहा गया है कि चार दिनों तक कोयले का उत्खनन और परिवहन का कार्य पूरी तरह से बाधित रहेगा। यदि कोई कंपनी अथवा प्रबंधक इसका अवहेलना करेगा, तो उसके विरुद्ध फौजी कार्रवाई की जाएगी।  

इधर, कोल परियोजना में पोस्टरबाजी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बैनर व पोस्टर को जब्त कर नक्सलियों के धर-पकड़ को ले अभियान चलाने में जुट गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने एसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर नक्सली पर्चा साटते कृष दीक्षित नामक नक्सली समर्थक को गिरफ्तार किया है। 

Share:

Next Post

प्रधानमंत्री आज कच्छ के एक दिवसीय दौरे पर, कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

Tue Dec 15 , 2020
अहमदाबाद । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि मंगलवार को गुजरात में कच्छ के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे. इस दौरान वह कुछ परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और जिले में धोरदो के किसानों और कलाकारों के साथ संवाद करेंगे. कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की उपस्थिति में […]