देश

प्रधानमंत्री आज कच्छ के एक दिवसीय दौरे पर, कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

अहमदाबाद । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि मंगलवार को गुजरात में कच्छ के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे. इस दौरान वह कुछ परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और जिले में धोरदो के किसानों और कलाकारों के साथ संवाद करेंगे.

कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की उपस्थिति में खावडा में विश्व के सबसे बड़े मिश्रित नवीन ऊर्जा पार्क और अरब सागर तट के पास मांडवी में खारे पानी को इस्तेमाल योग्य बनाने वाले एक संयंत्र का डिजिटल तरीके से शिलान्यास करेंगे. विज्ञप्ति में कहा गया कि 30,000 मेगावाट का मिश्रित नवीन ऊर्जा पार्क में सौर पैनल और पवनचक्की की मदद से ऊर्जा पैदा की जाएगी. वह कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र में खारे पानी को इस्तेमाल योग्य बनाने वाले चार और संयंत्रों का शिलान्यास करेंगे .

शाम को लौटेंगे वापस दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान कच्छ जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ, सरहद डेयरी द्वारा स्थापित किए जाने वाले एक संयंत्र का भी शिलान्यास करेंगे. इस संयंत्र में दो लाख लीटर दूध को प्रशीतित करने की क्षमता होगी. विज्ञप्ति में कहा गया कि वह केंद्र की राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत डेयरी संयंत्र का भी शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के शाम को नई दिल्ली लौट जाने का कार्यक्रम है.

Share:

Next Post

जियो ने लगाया एयरटेल, वोडा आइडिया पर झूठा प्रचार करने का आरोप, ये है पूरा मामला

Tue Dec 15 , 2020
नयी दिल्ली । रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) से वोडा-आइडिया और एयरटेल (Voda-Idea, Airtel ) की किसान आंदोलन की आड़ में उसके उपभोक्ताओं को अनैतिक तरीके से अपनी ओर खींचने और उसकी छवि शिकायत की है। ट्राई सचिव एस के गुप्ता को लिखे पत्र में […]