• img-fluid

    NCB ने किया अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, प्रतिबंधित सामग्री जब्त

  • August 12, 2023

    मुंबई (Mumbai) । नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुंबई में अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी गिरोह (international drug trafficking gang) का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। तस्करों के पास से प्रतिबंधित सामग्री जब्त की है। एनसीबी (NCB)  के अधिकारी ने कहा कि तीन ऑपरेशन में कुल 1.403 किलोग्राम एमडीएमए (2917 टैबलेट), 0.26 ग्राम एलएसडी (24 ब्लॉट्स) और 1.840 किलोग्राम अन्य मादक पदार्थ जब्त किया गया। उन्होंने कहा, अब तक ड्रग्स लेने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

    उन्होंने कहा, पहले ऑपरेशन में एनसीबी अधिकारियों को एक अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट के बारे में जानकारी मिली जो सक्रिय रूप से यूरोप और अमेरिका से कई विदेशी दवाओं की तस्करी की योजना बना रहा था। इसके बाद निगरानी के लिए विभिन्न खुफिया तंत्र को सतर्क किया गया। 23 जून को, ब्रिटेन से पुणे भेजे गए एक संदिग्ध पार्सल को मुंबई में ट्रैक किया गया और रोका गया। अधिकारी ने कहा, जब पार्सल खोला गया तो 100 नीले रंग की एमडीएमए टैबलेट और 24 एलएसडी ब्लॉट पेपर बरामद हुए। जिन्हें काले रंग के पोर्टेबल ऑडियो सिस्टम के अंदर छुपाया गया था।



    उन्होंने कहा कि जांच और विश्लेषण के बाद एस कश्यप नाम के शख्स की पहचान हुई। जांच के दौरान पता चला कि वह अवैध कारोबार में भी शामिल है। अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र एटीएस की मदद से कश्यप को शुक्रवार को पुणे में गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान आपत्तिजनक साक्ष्य मिले हैं। उन्होंने कहा कि कश्यप कमीशन के बदले एक विदेशी तस्कर से ड्रग्स खरीदता था और पुणे शहर और उसके आसपास के इलाकों में उनकी सप्लाई करता था। अधिकारी ने बताया कि एक अन्य ऑपरेशन में, एनसीबी ने पुणे से 1.840 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक खरपतवार जब्त किया। साथ ही अदनान एफ नाम के एक आरोपी को पकड़ा गया, जिसने ड्रग्स हालिस किया था। उन्होंने बताया कि तीसरे ऑपरेशन में एनसीबी ने 1.403 किलोग्राम एमडीएमए टैबलेट (2917 टैबलेट) जब्त किया है।

    राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर युगांडा के एक नागरिक को गिरफ्तार कर उसके शरीर से 7.85 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन के 65 कैप्सूल बरामद किए। एक अधिकारी ने बताया कि सात अगस्त को हवाईअड्डे पर युगांडा के एक यात्री को मादक पदार्थ ले जाने के संदेह में रोका गया था। पूछताछ में उसने तस्करी के लिए कोकीन के 65 कैप्सूल निगलने की जानकारी दी। अदालत के आदेश पर उसे सरकारी जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने गुरुवार को आरोपी के शरीर से 785 ग्राम कोकीन वाले 65 कैप्सूल बरामद किए, जिनकी कीमत 7.85 करोड़ रुपये बताई गई।

    महाराष्ट्र में ठाणे शहर के कलवा स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में लापरवाही के कारण एक दिन में पांच मरीजों की मौत के आरोप के बाद भारी पुलिस बल की तैनाती की गई। अधिकारियों ने शुक्रवार कहा कि घटना के मद्देनजर बृहस्पतिवार देर रात अस्पताल में लोगों का भारी हुजूम जमा हो गया और मौतों पर अधिकारियों से सवाल उठाए। इस पर अधिकारियों ने कहा कि दिन के दौरान अस्पताल में सिर्फ एक मरीज की मौत हुई थी, जबकि पांच मौतों के आरोप निराधार हैं।

    चलती ट्रेन में अपने वरिष्ठ सहकर्मी और तीन यात्रियों की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कांस्टेबल चेतन सिंह को शुक्रवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सिंह को शुक्रवार को उपनगरीय बोरीवली में एक मजिस्ट्रेटी अदालत में पेश किया गया था। संबंधित घटनाक्रम में अदालत ने जांच एजेंसी को आरोपी के ब्रेन मैपिंग, पॉलीग्राफ और नार्को विश्लेषण परीक्षण करने की अनुमति देने से इन्कार कर दिया।

    शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता नारायण राणे के खिलाफ दायर मानहानि के मामले में शुक्रवार को मुंबई की एक अदालत में अपना बयान दर्ज कराया। राउत ने 15 जनवरी, 2023 को भांडुप में आयोजित कोंकण महोत्सव में उनके बारे में कथित तौर पर अपमानजनक, दुर्भावनापूर्ण और झूठी टिप्पणी करने के लिए अप्रैल में राणे के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। आरोप है कि भाजपा नेता राणे ने कहा था कि राउत का नाम मतदाता सूची में नहीं था और जब वह (राणे) शिवसेना में थे, तब उन्होंने राउत की राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने में मदद की थी। उनके इस बयान को लेकर फरवरी में, राउत ने राणे को कानूनी नोटिस जारी कर अपने दावों को साबित करने के लिए सबूत की मांग की थी। केंद्रीय मंत्री द्वारा उनके कानूनी नोटिस का जवाब नहीं देने के बाद शिवसेना (यूबीटी) नेता ने स्थानीय अदालत का रुख किया। इसी सिलसिले में राउत शुक्रवार को मुलुंड में मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश हुए और अपना बयान दर्ज कराया। गवाहों की जांच के लिए अदालत ने मामले की सुनवाई 29 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी।

    Share:

    चाय पीने से हुई डेढ़ साल के बच्चे की मौत, विशषज्ञों ने दी परहेज की सलाह

    Sat Aug 12 , 2023
    भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश में एक डेढ़ साल (18 Month old Children died due to drinking tea) के बच्चे की चाय की एक घूंट पीने से मौत हो गई। मध्यप्रदेश में चाय पीने (drinking tea) से एक 18 माह के बच्चे की मौत हो गई। एक मीडिया खबर (media news) के अनुसार, चाय पीते ही बच्चे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved