बड़ी खबर राजनीति

एनडीए विधायक दल की बैठक 15 को, चुना जाएगा नेता

पटना । बिहार विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल कर चुके एनडीए के चारों दलों के नेताओं की मौजूदगी में 15 नवम्बर को विधायक दल की बैठक होगी। इसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए नेताओं की बैठक में निर्णय हुआ है कि 15 नवम्बर को 12: 30 बजे बैठक आयोजित की जाएगी। सभी चार घटक दलों के नेता इस बैठक में शामिल होंगे।सीएम आवास पर बैठक में शामिल होने के लिए आरसीपी सिंह, अशोक कुमार चौधरी, वीआईपी के मुकेश सहनी, हम के जीतनराम मांझी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत कई नेता पहुंचे हुए थे। बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा को 74, जदयू को 43, हम को 4, वीआईपी को 4 सीटें मिली हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

विदेशी मुद्रा भंडार 568.494 अरब डॉलर के नए रिकार्ड उच्‍च स्तर पर

Sat Nov 14 , 2020
– विदेशी मुद्रा भंडार में 7.78 अरब डॉलर की बढ़ोतरी नई दिल्‍ली। कोरोना काल में भी देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। विदेशी मुद्रा का भंडार 6 नवम्‍बर को समाप्त हफ्ते में 7.779 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 568.494 अरब डालर के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। […]